मेरा ब्लॉग मेरी रचना- लव तिवारी संपर्क सूत्र- +91-9458668566

अक्तूबर 2020 ~ Lav Tiwari ( लव तिवारी )

Lav Tiwari On Mahuaa Chanel

we are performing in bhail bihan program in mahuaa chanel

Flag Counter

Flag Counter

शनिवार, 31 अक्टूबर 2020

आये है सो जायेगे राजा रंक फ़क़ीर। एक सिंहासन चढ़ चले एक बने जंजीर- कबीर दास

आये है सो जायेगे राजा रंक फ़क़ीर।एक सिंहासन चढ़ चले एक बने जंजीर।।जब कोई इंसान की मृत्यु अथवा इस दुनिया से विदा होकर जाता है तो उसके कपड़े,उसका बिस्तर,उसके द्वारा इस्तेमाल किया हुआ सभी सामान उसी के साथ तुरन्त घर से निकाल दिया जाता है,या फिर उस वस्तु को अग्नि देने वाला डोम के हाथों में सौप दिया जाता है। क्यूं .?पर कभी कोई उसके द्वारा कमाया गया धन-दौलत. प्रोपर्टी,उसका घर,उसका पैसा,उसके जवाहरात आदि,इन सबको क्यों नही छोड़ता है यहां तक मृतक के शरीर मे उस...

गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020

चंद मुसलमान गद्दार है इस मुल्क में आज भी। और सरकार केवल वोट में असर दिखता है- लव तिवारी

हर शख्स केवल अपनी खबर देखता है।हिन्दू परेशान केवल अपनी शजर दिखता है।कितनी कुर्बान हुई बेगुनाह बहन बेटी अबतक।नादान को केवल अपने घर की तरफ दिखता है।।चंद मुसलमान गद्दार है इस मुल्क में आज भी।और सरकार को केवल वोट में असर दिखता है।।बर्बाद देश मे हर तरफ है आतंक का है माहौल।मूर्ख इंसान को केवल हाथरस में मंजर दिखताहै।।मैं चाहता हूँ, तुम हम और सब एक हो इस समय।।हिन्दू में बस ब्राम्हण क्षत्रिय वैश्य शुद्र में भेद दिखता है।।बचपन से हमेशा टॉपर रही निकिता अफसर...

बुधवार, 28 अक्टूबर 2020

बनाइब साधन रोजगार के गौवआ में परधानी के भोजपुरी रचना प्रधान चुनाव युवराजपुर ग़ाज़ीपुर।

बनाइब साधन रोजगार केगौवआ में परधानी के। घूमत रहब जिला जवारऔरी राजधानी के। करब कल्याण तोहरो भैयादुखवा दूर भगाइब्, बनी पैखाना तोहरो दुआराललका काडॅ दियाऐब् समझब आपन, तोहरो छोट मोट परेशानी के।  बनाइब साधन रोजगार के गौवआ में परधानी के। आवेदा परधानी निअरायसन् चौपाल लगाइबदारू, मुर्गा चली जो यसन्सब कुछ रउआ भुलाइबगिरत, ढहत् देखब सपना, अपना रंगीन जवानी के। बनाइब साधन रोजगार के गौवआ में परधानी के। ग्राम सभा के बाचल रकबा, अपने नाम कराइबतोहरा...

शनिवार, 24 अक्टूबर 2020

अवैध एवं डूब क्षेत्र के साथ शम्म-ए-हुसैनी हॉस्पिटल ही कोरोना काल में मरीज़ों के लिए एक मात्र सहारा था - लव तिवारी

आज शम्म-ए-हुसैनी टूट रही! सैकड़ों परिवारों की आजीविका के रास्ते बंद हो रहे! क्षेत्र के एक बड़े तबके की आस टूट रही जो जिला अस्पताल की दुर्दशा के बीच इलाज के लिए यहां आया करता था! नर्सिंग कोर्स कर रहीं पैरा-मेडिकल की छात्राओं की पैरों तले जमीन ही खिसक गई!कोरोना महामारी खासकर लॉकडाउन के दौरान जब पूरे जनपद में नामी-गिरामी डॉक्टरों या हॉस्पिटलों ने मरीजों को देखने से मना कर दिया तो यही हॉस्पिटल सहारा था! अब ये हॉस्पिटल टूट रहा है और कल तक पूरी तरह नामो-निशान...

छुट्टा पशुओं से परेशान रात में लाठी डंडा एवं टॉर्च लेकर अपने खेत की रखवाली करता है किसान - लव तिवारी

आज मैं अपने मित्र से मिलने गया था मिलकर आते समय बरही राजापुर भड़सर जो एनएच 29 पर स्थित है मैंने देखा कि छुट्टा पशुओं का झुंड इकट्ठा है पशुओं के झुंड में अच्छी अच्छी गाय बछिया एवं बछड़े थे झुंड के अंदर अधमरा कमजोर सड़क के किनारे एक गाय एक छोटी बछिया एवं एक बछड़ा जो बड़े कद का था उसका आगे का पैर कटा हुआ था पैर से रक्त निकल रहा था एक छोटे बछड़ा का आंख के ऊपर चोट लगी थी देखने में लग रहा था कि कोई इसको लाठी से मार दिया हो यह सब दृश्य देखकर बहुत ही दुःखी...

शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020

संघर्ष में परम शांति का अनुभव करते हैं वस्तुत: उन्ही का जीवन सार्थक है श्री प्रवीण तिवारी पेड़ बाबा गाज़ीपुर

हमनें संघर्ष किया है ::--**************** संघर्ष जीवन को परिभाषित करते हैं । जो कठिन संघर्ष में परम शांति का अनुभव करते हैं वस्तुत: उन्ही का जीवन सार्थक है । जो संघर्ष किया है , खतरों के बीच रहा है उन्ही का जीवन विकसित हो सका है ।जिंदगी में यदि खतरा नहीं है , संघर्ष नहीं है तो सोचिए कुछ न कुछ गड़बड़ है । व्यक्तित्व का विकास संघर्षों से ही तो होता है । और हम गर्व से कह सकते हैं कि हमने संघर्ष किया है । पढ़ाई समाप्त करने के बाद...

गुरुवार, 22 अक्टूबर 2020

ऐसी दुनियां रब ने क्यो दी,मानवता फिर सूली चढ़ गई- लव तिवारी

खाना दिया पर इज्जत ना दी।ऐसी दुनियां रब ने क्यो दी।।जात पात के भेद भाव में।मानवता फिर सूली चढ़ गई।।आदमी में रहा न इंसानियत,देखते-2 ये जमाना बदल गई।।ब्राम्हण भी न रहा पवित्र अब,उसको भाये मुर्गा और मच्छी।।इस दुनियां का अब क्या होगा।बेटी बहु में इज्जत मर गई।।रचना - लव तिवारीसंपर्क सूत्र- +919458668...

बुधवार, 21 अक्टूबर 2020

बोला का बा, हमरे गाँव में का बा। (प्रधानी चुनाव के सन्दर्भ में) - लव तिवारी

बोला का बा, हमरे गाँव में का बा।प्रधान होला केहूकेहू मोहर मारेलापैसा होला जनता केकेहू कुरता पैजामा झारेलाबोला का बा, हमरे गाँव में का बा। नारी बजबजात बासफाई कर्मी ठठात बारोज न फेरा लागे जिनकरपैंतीस हज़ार जे कमात बाबोला का बा, हमरे गाँव में का बा।दारू अब दवाई जईसनजुवा खेले लइकवा गईननघर में खाएके जेकरा नइखेओकरा के जुवा मिठाई जईसनबोला का बा, हमरे गाँव में का बा।प्रधानी अब आइल देखप्रत्याशी लोग के बौराइल देखझूठ मुठ के वादा करकेफिर जनता भरमाईल देखबबोला...

सोमवार, 19 अक्टूबर 2020

लावारिश लाशों का नि:स्वार्थ भाव से अन्तिम संस्कार करने वाले कृष्णा नन्द उपाध्याय ग़ाज़ीपुर - लव तिवारी

दाह संस्कार  का मतलब देह रूपी शरीर का संस्कार है। मृत्यु के पश्चात वेदमंत्रों के उच्चारण द्वारा किए जाने वाले इस संस्कार को दाह-संस्कार कहते है। , श्मशान कर्म तथा अन्त्येष्टि-क्रिया आदि भी कहते हैं। इसमें मृत्यु के बाद शव को विधी पूर्वक मुखाग्नि के द्वारा उस व्यक्ति के कुल का व्यक्ति के द्वारा अग्नि को समर्पित किया जाता है। यह प्रत्येक हिंदू के लिए आवश्यक है। केवल संन्यासी-महात्माओं के लिए एक विशेष प्रकार का प्रावधान है जो समाधि होने के कारण...

रविवार, 18 अक्टूबर 2020

किसी जाति समुदाय से नही बल्कि भ्रष्ठ राजनेताओं व अधिकारियों का विरोध करें भारतीय नागरिक- लव तिवारी

किसी जाति समुदाय नही बल्कि भ्रष्ठ राजनेताओ अधिकारियों से धृणा करनी चाहिए। चुनाव एक संवैधानिक व्यवस्था है। जो किसी गांव क्षेत्र या देश के जन प्रतिनिधि को सर्व सम्मति से चुनने का अधिकार देता है। भारतीय राजव्यवस्था पूर्ण रूप से परिवार वाद से जुड़ी है। जिस सस्ता का मुखिया उस सत्ता की बाग डोर संभालता है। उसके अनुचित ढंग से की गई शासन प्रणाली के बाद जातिगत राजनीति की वजह से या तो वो खुद देश या क्षेत्र की बागडौर सम्भलता है या फिर उसका उत्तराधिकारी।...

कुछ हिन्दू विरोधी संगठन द्वारा हिन्दू धर्म और संस्कृति को बदनाम करने की साजिश- लव तिवारी

कुछ हिन्दू विरोधी संगठन द्वारा कुछ सवालों के जवाब माँगे है जो कि सोशल मीडिया की सबसे बड़ी अफवाह है और इस अफवाह को लेकर हिन्दू धर्म और संस्कृति को बदनाम और लज्जित किया जाता है। ये काम पहली बार नही किया जा रहा है जिस प्रकार भारतीय पाठ्यक्रम से हिन्दू सम्राटों व उनके योगदान को हटाकर मुस्लिम शासकों की महत्ता बताई जाती है उसी तरह विवाह की झूठी अफवाह भी इसी तरह फैलाई जाती है, उसका खंडन कर रहा हूँ बहूत खोज कर और सही जानकारी लाया हू अगर आपको भी सही लगे तो...

विवाहभोज एवं मृत्युभोज कुरीति नहीं है समाज और रिश्तों को सँगठित करने का अवसर है- लव तिवारी

मृत्युभोज के विरोध पर बहुत से मत है बहुत ज्ञानी समुदाय द्वारा कुछ न कुछ लिखा जा रहा है आजकल इस विषय वस्तु पर मेरा मत जरा अलग है मित्रों पोस्ट का प्रारंभ मानवता को शर्मसार करने वाले एक खबर से करुँ, अमेरिका में स्थापित दो धनाढ्य भाइयों के पिता की जब मौत हो जाती है तो एक भाई दूसरे भाई से कहता है कि इस बार तुम चले जाओ, माँ मरेगी तो मै चला जाउंगा, पिता के मरने के बाद जो माता के जल्द मरने की इच्छा करे वो पूत नही कपूत है।।मृत्युभोज कुरीति नहीं है. समाज...

शनिवार, 17 अक्टूबर 2020

जय जय गुरु नंदन हाथ जोड़ हम बन्दना करते है। हम आये शरण तुम्हारी तेरी हम पूजा करते है।

जय जय गुरु नंदन हाथ जोड़ हम बन्दना करते है।हम दीन दुःखी है भारी आप दुःखियों के रखवारे हम आये शरण तुम्हारी तेरी हम पूजा करते है।माथे तिलक बिराजे गले मे माला साजेस्वामी तीन लोक के राज ध्यान हम तुम्हरा करते है।दास दासी को ये बर दीजो मेरा चित चरणों मे लीजोस्वामी आये शरण तुम्हारी ध्यान हम तुम्हारा करते है।।हरि ॐ जय श्री जग तारण कलि के कलुष बिभंजन भव पार हरि ॐ जय श्री जग तारण संत मत परमहंस रूप धरी नाम तत्व दरशाओदस गुण ब्रम्ह सनातन करके...

रविवार, 11 अक्टूबर 2020

महान समाज सेवी आदरणीय श्री प्रवीण तिवारी जी के साथ अपने गांव युवराजपुर में देववृक्ष हरिशंकरी का वृक्षारोपड़- लव तिवारी

हमारे विशेष अनुरोध पर ग़ाज़ीपुर के महान समाज सेवी आदरणीय श्री Praveen Tree पेड़ बाबा जी एवं रेवतीपुर ब्लाक प्रमुख आदरणीय श्री Mukesh Rai जी के साथ ग्राम के विशेष सम्मानित जन क्रमशः श्री Heera Singh जी , अम्बरीष सिंह (गुड्डू भैया) Ud Somvanshy दीपक सिंह जी बड़े भैया श्री Ajit Singh Yogi मेरे चाचा श्री Ajay Tiwari के साथ मेरे ग्राम समाज के मेरे प्रिय अनुज भाइयों में क्रमशः Kush Tiwari पंडित Piyush Dubey , Vikas Singh , Vivek Singh Chandan Singh, Sandeep...

शनिवार, 3 अक्टूबर 2020

प्रसिद्ध समाजसेवी श्री प्रवीण तिवारी जी के साथ अपने ननिहाल में हरिशंकरी देववृक्ष लगाते हुए- लव तिवारी

आपके के पास भी कोई उचित स्थान है कृपया करके हमे सूचित करें आपका थोड़ा सा सहयोग इस प्रकृति को हरा भरा और स्वच्छ वातावरण दे सकती है हम करेगे तभी हमारी आने वाली पीढियां उसका उपयोग कर सकेगी दिनांक 27-09-2020 दिन रविवार को हम दोनों भाई आपने गुरु जी प्रसिद्ध समाजसेवी श्री प्रवीण तिवारी जी Praveen Tree के साथ आपने ननिहाल जैसा कि नीचे के लिंक में गुरुजी के द्वारा वर्णन किया गया है पेड़ लगाने मोहम्दाबाद तहसील के अंतर्गत सिलाइच गांव के लिए प्रस्थान किये रास्ते...

शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2020

पिता का कर्तव्य निभाते हुए आधे राष्ट्र का कन्यादान देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी- लव तिवारी

जानिए नोट वाले गांधी के बारे में ये कोई सन्त,भगवान या फरिश्ता नही था बल्कि एक आम आदमी था. इंग्लेंड मे पढ़ा एक बैरिस्टर अफ्रीका मे एक स्मगलार की केस लड़ने गया, जहाँ अपमानित होने पर बदले की भावना से धधकते हुए, बेबसी मे अहिंसक आंदोलन किया.उसने मूल अफ्रीकियों के खिलाफ "बोअर युद्ध" मे अंग्रेज सैनिकों की ओर से अश्वेत लोगों के खिलाफ "हिंसक युद्ध" मे भी भाग लिया. उसके भाषण कौशल्य को देख कर अँग्रेज़ों ने उसे भारत मे, लोकमान्य तिलक द्वारा आम जनता मे जगाई हुई...

गुरुवार, 1 अक्टूबर 2020

आदत तुम्हारी इतनी गन्दी और राजनेता कहलाते हो- लव तिवारी

राजनीति की आड़ लेकर तुम झूठा शोक मनाते है।आदत तुम्हारी इतनी गन्दी और राजनेता कहलाते हो।।जब सत्ता में रहते हो तो अपने मन की करते हो।।और विपक्ष में होते तो सड़क पर जाम लगाते हो।।मानवता से कुछ नही लेना और न कुछ दरिंदगी से।भोली भाली जनता को तुम ऐसे ही मूर्ख बनाते हो।।वोट की राजनीति में तुम्हें नही पहचान अपनों की।सगे बेटे का कत्ल करके सिंहासन पर बैठ जाते हो।।रचना- लव तिवारीदिनांक- १-अक्टूबर-२...