मेरा ब्लॉग मेरी रचना- लव तिवारी संपर्क सूत्र- +91-9458668566

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस और एक महान शख्शियत सविता सिंह- -लव तिवारी ~ Lav Tiwari ( लव तिवारी )

Flag Counter

Flag Counter

रविवार, 8 मार्च 2020

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस और एक महान शख्शियत सविता सिंह- -लव तिवारी

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आईये आपको मिलवाते है एक महान शख्सियत सविता सिंह जी से मन में विश्वास और कुछ करने की जज्बा हो तो कोई भी बाधा मांयने नही रखती बचपन मे ही पोलियो से एक पैर प्रभावित होने के बाद भी आप ने अपने उद्देश्य को नही छोड़ा और आज एक राजस्व विभाग में नौकरी के साथ एक सामाजिक संस्था समर्पण के बैनर तले चलने वाले राजेश्वरी विकलांग विद्यालय जो 2007 से चल रहा है का संचालन करती है जो समाज के गरीब ,विकलांग जन, की पुर्ण से सेवा और उनके कार्यो में आये अड़चनों का सामना कर उन्हें पूरा सहयोग करती है। और आज 250 से दिव्यांग बच्चो को संभालती है ये इन बच्चों को उनके पैरों पर खड़ा करने के लिए उन्हें शिक्षा देती है ताकि ये बड़े होकर किसी पर बोझ बनने के बजाय आत्मनिर्भर हो सके सविता सिंह ने दिव्यागों को ही आपन परिवार मान लिया है

आपके इस महान कार्य के लिए 3 दिसम्बर 2011 में तत्कालीन उत्तर प्रदेश और विकलांग कल्याण विभाग के द्वारा स्टेट अवार्ड सम्मानित किया गया और 2013 में अमर उजाला रूपायन अचीवर अवार्ड एव 2014 में वाराणसी के तत्कालीन कमीश्नर नितिन गोकर्ण ने भी सम्मानित किया

साल 2015 सबसे खास रहा क्योंकि इस साल इन्हें नेशनल अवार्ड चेन्नई में मिला जो मशहूर संगीतकार ए आर रहमान के हाथों से केविन केयर एपीलिटी अवार्ड और 2018 में 3 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ के द्वारा से भी सम्मानित हुई

पिछले कुछ दिन पहले गृह जनपद ग़ाज़ीपुर में इन आदरणीय जन का स्नेह एवं आशीर्वाद मिला। महिला दिवस पर इस महान व्यक्तित्व को हम सादर प्रणाम करते है और ईश्वर से यही दुआ करते है कि इन्हें और समर्थवान एवम शक्तिशाली बनाये जिससे ये समाज के इस तरह के उत्कृष्ट कार्यो में योगदान करती रहें

#महिला_दिवस