मेरा ब्लॉग मेरी रचना- लव तिवारी संपर्क सूत्र- +91-9458668566

सितंबर 2022 ~ Lav Tiwari ( लव तिवारी )

Lav Tiwari On Mahuaa Chanel

we are performing in bhail bihan program in mahuaa chanel

Flag Counter

Flag Counter

बुधवार, 28 सितंबर 2022

महान समाजसेवी श्री बोधा जयसवाल जी से शिष्टाचार मुलाकात

 आज गाजीपुर के महान समाजसेवी श्री बोधा जयसवाल जी से शिष्टाचार मुलाकात अपने आवास चंद्र कॉलोनी पीर नगर ग़ाज़ीपुर में हुई। परम आदरणीय बोधा जायसवाल समाज सेवी जी गाजीपुर के महान संत जगद्गुरु दांडी स्वामी श्री दयानंद सरस्वती जी महाराज के जन्मभूमि ग्राम देवा दुल्लहपुर के निवासी है,और साथ ही उनके अनन्य भक्त है। स्वामी जी के दिखाए मार्गदर्शन पर चलते हुए समाज में स्थित किसानों की पीड़ा, सामाजिक कुरीतियों, भ्रष्टाचार एवं अन्याय के प्रति लड़ते हैं। आज बड़े...

सोमवार, 26 सितंबर 2022

हिन्द केसरी श्री मंगला राय की गाथा- राम बहादुर राय भरौली बलिया उत्तरप्रदेश

राम बहादुर राय ( भरौली,बलिया,उत्तरप्रदेश):----हिंद केसरी  मंगला राय जी शाकाहारी  थे:----------------------------------------------------                                मंगला राय जी को शुरुआती प्रसिद्धि तभी मिल गई थी जब वो रंगून से अपने वतन वापस लौट कर आए थे। वापस आते ही उन्होंने उत्तर भारत के मशहूर पहलवान मुस्तफा हुसैन को अखाड़े में ललकारा। इलाहाबाद में...

राम सिया छवि न्यारी - रचना श्री राजेश कुमार सिंह "श्रेयस" लखनऊ, उप्र l

राम सिया छवि न्यारी~~~~~~~~~~~~~~~जनक सुता मंडप पग धारी,मुदित हुए नर नारी lकर जयमाला, नयन कर तिरछे ,निरखत जनक कुमारी llमन मह राजत छवि राघव की,जसु देखी फूलवारी llसुमरत गौरा शिव शंकर को,हर्षित सिय सुकुमारी llबाजन वाद्य,दुंदभी बाजे,सुर गण गगन निहारी lकमल नयन, रघुकुल मणि सुन्दर ,कोटि शशि छवि न्यारी llनृप विदेह स्वागत में ठाड़े,अवध बराती उतारी lकवि गण कुल गुण बांचन लागे,द्विज -गण मन्त्र उचारी llजनक पूरी और अवध पूरी की प्रेम मिलन की बारी lजनक नंदनी...

शनिवार, 24 सितंबर 2022

विकास का मतलब सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक तीनों पक्षों से है- लव तिवारी ग़ाज़ीपुर उत्तर प्रदेश

विकास का मतलब सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक तीनों पक्षों से है।आज हम देख सकते हैं जिसे हम विकास कहते हैं, उस विकास में हमारी सांस्कृतिक पहचान हमारे वस्त्रों को हमारे मकान को हमारे परिवेश को बहुत हद तक निगल लिया है ,आप युवा इस बदलाव के आंधी में आपने परम्परागत सकारात्मक पक्ष को नष्ट न होने देवे। सांस्कृतिक विकास का मतलब यह होता है कि आप किस सांस्कृतिक विरासत को लिए हुए जन्म लिये है आप की संस्कृति क्या कहती है आपके संस्कृति के पीछे क्या उद्देश्य...

गुरुवार, 22 सितंबर 2022

लड़के है बदनाम लड़कियों ने ही किया है लड़कियों का वीडियो वायरल चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी हॉस्टल एम एम एस

हॉस्टल की लड़कियों का नहाते हुऐ वीडियो वायरल हुआ,,विडियो भी एक लड़की ने बनाया ...उसमे से 8 लड़कियां आत्महत्या की कोशिश कर चुकी हैं,,उससे अलग हमारी साईबर एजेन्सी का अनुमान था के ये विडियो 8 घंटे मे पूरे देश मे वायरल हो जायेगा...पर ऐजेन्सी शॉक हो गयी के विडियो 95% कम वायरल हुआ,,,सिर्फ 5% वायरल हुआ ,,ज्यादातर ऐसे विडियो  लड़कों के मोबाईल से एक दूसरे को जाते है,,,लड़कों ने ये विडियो फारवर्ड नही करके वहीं डिलिट करना शुरू कर दिया,,,और मैं सभी लोगो से कहूँगा...

बुधवार, 21 सितंबर 2022

मस्कुलर डिस्ट्रॉफी पीड़ितों के विकलांग प्रमाण पत्र बंनाने में आवेदन की विधि एवं आवश्यक दस्तावेज का विवरण- लव तिवारी

मस्कुलर डिस्ट्रॉफी एक गंभीर समस्या है और अभी तक विश्व के धरातल पर इस बीमारी का कोई इलाज संभव नहीं होता है इस बीमारी से पीड़ित जनों को अनेकों प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है इसी संदर्भ में स्पष्ट रूप से दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने की क्या विधि है आइए हम आपको बताते हैं और किन दस्तावेजों का जरूरत होता है इसके बारे में निम्न लिखित जानकारी है। 1- पासपोर्ट साइज फ़ोटो2- सिग्नेचर या अंगूठा के निशान का फ़ोटो3- आधार कार्ड  फ्रंट और...

मंगलवार, 20 सितंबर 2022

एक अरबपति की दिव्यागों के प्रति सेवाभाव से प्राप्त खुशी की कहानी - लव तिवारी ग़ाज़ीपुर

जब एक टेलीफोन साक्षात्कार में नाइजीरियाई अरबपति फेमी ओटेडोला से रेडियो प्रस्तोता ने पूछा:"सर आपको क्या याद है कि आपको जीवन में सबसे अधिक खुशी कब मिली ? फेमी ने कहा:"मैं जीवन में खुशी के चार चरणों से गुजरा हूं, और आखिरकार मुझे सच्चे सुख का अर्थ समझ में आया।"1- पहला चरण धन और साधन संचय करना था।लेकिन इस स्तर पर मुझे वह सुख नहीं मिला जो मैं चाहता था। 2-फिर क़ीमती सामान और वस्तुओं को इकट्ठा करने का दूसरा चरण आया। लेकिन मैंने महसूस किया कि इस चीज का असर...

सोमवार, 19 सितंबर 2022

विधायकों सासदों और मंत्रियों को बार बार पेंशन लेकिन जन्म से विकलांगता फिर 18 वर्ष के बाद ही विकलांगता पेंशन क्यो - लव तिवारी

जैसा कि आप सभी जानते हैं मस्कुलर डिस्ट्रॉफी पीड़ित खासकर डीएमडी वाले बच्चों का शरीर कम उम्र में काम करना बंद कर देता है परंतु सरकार की तरफ से 18 वर्ष से कम आयु तक उन्हें कोई आर्थिक मदद नहीं मिलती है।इसी का विपरीत अगर राजनेताओं की बात करते हैं तो अगर एक व्यक्ति अपने जीवन में पांच बार विधायक दो बार सांसद तीन बार मिस्टर बनता है तो उसको 5 बार की अलग-अलग पेंशन के रूप में एक बड़ा वेतन भत्ता उसको दिया जाता है सरकार अपने मेनिफेस्टो में इस बात की घोषणा की...

मस्कुलर डिस्ट्रॉफी विकलांग प्रमाण पत्र बनाते समय किन बातों का रखें ध्यान- लव तिवारी ग़ाज़ीपुर उत्तर प्रदेश

इन दो आधार कार्ड के माध्यम से हम आप को समझाने की कोशिश करेंगे 1-हर्षवर्धन जो मस्कुलर डिस्ट्रॉफी पीड़ित है और इनकी विकलांगता प्रमाण पत्र मस्कुलर डिस्ट्रॉफी में ही बनाई गई है, जो पूर्ण रूप से सही है। 2-दूसरा शंकर विजय महाले जो डी एम डी मस्कुलर डिस्ट्रॉफी पीड़ित है फिर भी डिसेबिलिटी टाइप फिजिकल इंपेयरमेंट इसका मतलब होता है शारीरिक हानि जो पूर्ण रूप से गलत हैजब हम दुर्लभ बीमारी मस्कुलर डिस्ट्रॉफी टाइप में आते हैं तो हम उस टाइप में अपना रजिस्ट्रेशन...

शनिवार, 17 सितंबर 2022

मस्कुलर डिस्ट्रॉफी विकलांग सर्टिफिकेट पूरी हकीकत को पढ़िए आपको क्या करना है समझ में आ जाएगा- लव तिवारी

अभी कुछ लोगों ने हमसे पूछा कि हमारा लड़का या मां पूर्ण रूप से विकलांग है तो हम विकलांग सर्टिफिकेट का आवेदन कैसे करें आप भारत स्वतंत्र भारत के देश में रहते हैं और उस भारत के संविधान में बहुत सी धाराएं हैं जो आप के स्वास्थ संबंधी और आपके जीवन के बेहतर बनाने के लिए लिखी गई है लेकिन भ्रष्ट नेताओं और राजनीतिक दलों की इस आधुनिक युग में आपको यह सब सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं आप को मैं यह सुझाव देता हूं अगर यह कारीगर रहा तो आप विकलांग सर्टिफिकेट का आवेदन...

बुधवार, 14 सितंबर 2022

खूबसूरत ग़ज़लों के गायन की युगल जोड़ी जगजीत सिंह और चित्रा सिंह - लव तिवारी

आज मुझे चित्रा सिंह जी पर अपने विचार व्यक्त करने की आवश्यकता है और मुझे आशा है कि आप सभी इस पोस्ट को पढ़ने के लिए कुछ समय निकालेंगे। मैं इतना छोटा हूँ कि मैं उस महान कलाकार के बारे में कुछ भी लिख या टिप्पणी नहीं कर सकता जो चित्रा जी हैं।  ग़ज़ल शैली में उनका योगदान अकल्पनीय है और इसे भुलाया नहीं जा सकता।  जगजीत जी की रचनाओं की उनकी प्रस्तुतियों में पूर्णता मंत्रमुग्ध कर देने वाली है।  वह अकेली हैं जो जगजीत जी की बारीकियों को समझने...

रविवार, 11 सितंबर 2022

डोले रसवंती बयरिया हो रामा-सगरी नगरिया- बसंती चइता

डोले रसवंती बयरिया हो रामा-सगरी नगरियाचइता चतुर चित चुपके चोरवेचंदा चहकि चाँदनी चटकावेछल कलि रस के गगरिया हो रामा-सगरी नगरियाडोले रसवंती बयरिया हो रामा-सगरी नगरियापिपरा के डारी लहरे कंचन पातीनिमिया झरेले जइसे लवंगहि लाचीखुली गइली गन्ध के गठरियाँ हो रामा- सगरी नगरियाडोले रसवंती बयरिया हो रामा- सगरी नगरियाढंरकलि धरती के चढ़ली जवनियाँदेखते देखते जैसे हो गईली जोगिनियाओढ़ी राम नामी चदरिया हो रामा-सगरी नगरियाडोले रसवंती बयरिया हो रामा- सगरी नगर...

प्यार दे कर जो हमसे विदा हुए संसार से,आओ उनका स्वागत करें आज हम संसार में

प्यार दे कर जो हमसे विदा हुए संसार से,आओ उनका स्वागत करें आज हम संसार मेंवो हुए पुरखो में शामिल जो कभी थे साथ में,आज से नमन करेंगे हम मन हृदय के द्वार से।पितर चरण में नमन करें,ध्यान धरें दिन रात।कृपा दृष्टि हम पर करें, सिर पर धर दें हाथ।ये कुटुम्ब है आपका, आपका ही परिवार है।आपके आशिर्वाद से,फले - फूले संसार में।भूल -चूक सब क्षमा करें,करें महर भरपूर।सुख सम्पति से घर भरें, कष्ट करें सब दूर।आप हमारे हृदय में,आपकी की हम संतान है।आपके नाम से हैं...

शनिवार, 3 सितंबर 2022

दुनिया कहे बुरी हैं ये बोतल शराब की अपनी तो जिंदगी हैं ये बोतल शराब की- भूपेंदर सिंह ग़ज़ल

शेख कहता है मैं नहीं पीता हा वो अंगुर खूब खाता हैआ फ़र्क इतना है अश्क दोनो में हम तो पीते हैं वो चबाता है दुनिया कहे बुरी हैं, ये बोतल शराब की अपनी तो जिंदगी हैं, ये बोतल शराब की दुनिया कहे बुरी हैं, ये बोतल शराब की हमदम अमीर की हैं, न दुश्मन गरीब की-३ सबसे, सबसे निभा रही है, ये बोतल शराब की-२ दुनिया कहे बुरी हैं, ये बोतल शराब की ये बेवफा नहीं ना ही दिल तोड़ती हैं ये-२ महबूब से भली है ये बोतल शराब की दुनिया...

शम्मा जलाये रखना हये जब तक की मैं न आऊ- भूपेंदर सिंह और मिताली सिंह ग़ज़ल

शम्मा जलाये रखना हये जब तक की मैं न आऊखुद को बचाये रखना हये जब तक की मैं न आऊज़िंदा दिलो से दुनिया, ज़िंदा सदा रही हैंमहफ़िल सजाये रखना, जब तक की मैं न आऊशम्मा जलाये रखना......................खुद को बचाये................ये वक़्त इन्तिहाँ है सब्र ओ करार दिल काआंसू छुपाये रखना हये जब तक की मैं न आऊशम्मा जलाये रखना......................खुद को बचाये................हम तुम मिलेंगे ऐसे जैसे जुड़ा नहीं थेसांसे बचाये रखना हये जब तक की मैं न आऊशम्मा जलाये रखना......................खुद...

शुक्रवार, 2 सितंबर 2022

बासी रोटी के लड्डू लन्दन की रोचक घटना - डॉ भीम राव अम्बेडकर

बासी रोटी के लड्डू लन्दन की रोचक घटना - डॉ भीम राव अम्बेडकरजब परम पूज्य बाबा साहेब दूसरी बार लंदन गये थे तो उस समय बाबा साहेब की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय थी, जो कुछ धन था ,उसमें से कुछ माता रमाबाई को देकर लंदन प्रस्थान किया,माता रमा ने बाबा साहब को विदा करते समय एक पोटली दी जिसमें रात की बची रोटियों को सुखा कूट कर थोड़ी शक्कर मिला लड्डू वना दिये थे ।बाबा साहब लंदन आकर अपनी थीसिस पूरी करने में लग गये ,अध्ययन हेतु पूरे पूरे दिन लाइब्रेरी में पढ़ते...