मेरा ब्लॉग मेरी रचना- लव तिवारी संपर्क सूत्र- +91-9458668566

अगस्त 2017 ~ Lav Tiwari ( लव तिवारी )

Lav Tiwari On Mahuaa Chanel

we are performing in bhail bihan program in mahuaa chanel

Flag Counter

Flag Counter

गुरुवार, 31 अगस्त 2017

ब्राह्मणों की वंशावली- जय श्रीपरशुराम

ब्राह्मणों की वंशावली भविष्य पुराण के अनुसार ब्राह्मणों का इतिहास है की प्राचीन काल में महर्षि कश्यप के पुत्र कण्वय की आर्यावनी नाम की देव कन्या पत्नी हुई।  ब्रम्हा की आज्ञा से दोनों कुरुक्षेत्र वासनी सरस्वती नदी के तट पर गये और कण् व चतुर्वेदमय सूक्तों में सरस्वती देवी की स्तुति करने लगे एक वर्ष बीत जाने पर वह देवी प्रसन्न हो वहां आयीं और ब्राम्हणो की समृद्धि के लिये उन्हें वरदान दिया । वरदान के प्रभाव से कण्वय के आर्य बुद्धिवाले...

शनिवार, 26 अगस्त 2017

जिन्हें अपने घरों में बच्चियां अच्छी नहीं लगती -अज्ञात

दरवाज़ों पे खाली तख्तियां अच्छी नहीं लगती मुझे उजड़ी हुई ये बस्तियां अच्छी नहीं लगती. उन्हें कैसे मिलेगी माँ के पैरों के तले जन्नत जिन्हें अपने घरों में बच्चियां अच्छी नहीं लगती चलती तो समंदर का भी सीना चीर सकती थीं यूँ साहिल पे ठहरी कश्तियां अच्छी नहीं लगती... खुदा भी याद आता है ज़रूरत पे यहां सबको दुनिया की यही खुदगर्ज़ियां अच्छी नहीं लगती ...

बुधवार, 23 अगस्त 2017

ये मेरा दिल तुझमे एक फरिश्ता ढूढता है लव तिवारी

बर्बाद मंजर में बहार गुलिस्तां ढूढता हैं ये मेरे दिल तुझमे एक फरिश्ता ढूढ़ता है कभी तो मेहरबाँ बन कर आओगी मेरे सामने ये ख़्वाब भी हक़ीक़त का एक असर ढूढता है नज़र अभी तलाशती उस हसीन रुख को जिसे देखने की चाह में हर कोई मरता है मैं तुम्हें चाहूँ जमाने की हर रिवाज़ को छोड़कर इस वाकपन को देख कर आज शहर जलता है तकलीफ़ ज़माने को मोहब्बत करने वालो से अक्सर इन्सान अपने दुःख से परेशां किसी सुख पर रहता  है लव तिवारी ...

सोमवार, 21 अगस्त 2017

पेड़ से ही हो सकती है सृष्टि की रक्षा - लव तिवारी

शुद्ध नहीं आबो-हवा, दूषित है आकाश, सभ्य आदमी कर रहा, स्वयं श्रृष्टि का नाश.. ओजोन परत गल रही, प्रगति बनी अभिशाप, वक़्त अभी है सोचिये, वरना पछ्ताएंगे आप.. अंत निकट संसार का, सूख रही है झील, दूषित है वातावरण, लुप्त हो रही चील.. पेड़ लगाए कोई नही ac की है आस घर को ठंडा सबकरे धरती का करे विनाश पूज्य गुरु जी के तस्वीर सोशल मीडिया पर हर दिन मिलती रहती है देश के वास्तविक विकास को अग्रसर रूप देते हुए इस महान व्यक्तित्व की एक अनोखी कहानी , कुछ...

शनिवार, 12 अगस्त 2017

अब सवाल और जबाब भी तुम्ही से- लव तिवारी

अब सवाल और जबाब भी तुम्ही से आओ किसी दिन हिसाब भी तुम्ही से बड़े उलफ्फत में है ये हसीन जिंदगी किसी रोज मुस्कुराओ कायनात भी तुम्ही से लोगो का क्या है मोहब्बत के सब दुश्मन है यहाँ बस एक तुम हो और जज्बात भी तुम्ही से हुस्न की बात करे तो निगाहें तुम पर रुकती हो आसमान में बहुत तारे लेकिन चाँद भी तुम्ही से कभी आओ सज धज के की अब कयामत हो अब नही सही जाती जुदाई हालात भी तुम्ही से रचना लव तिवारी 11 08 201...