मेरा ब्लॉग मेरी रचना- लव तिवारी संपर्क सूत्र- +91-9458668566

नवंबर 2016 ~ Lav Tiwari ( लव तिवारी )

Lav Tiwari On Mahuaa Chanel

we are performing in bhail bihan program in mahuaa chanel

Flag Counter

Flag Counter

सोमवार, 28 नवंबर 2016

मुझे तुम क्यों याद आते हों - लव तिवारी

मुझे तुम क्यों याद आते हों  अंधेरी रातो में कभी दिन के उजालो में  मुझे तुम क्यों.......  कभी कुछ सोचु तो तुम्हारा ख़्याल आये बस  न सोचूँ तो दिल परेशान होये बहुत  अब इस मसले का उपाय भी बताओ तुम  मुझे तुम क्यों याद आते हो ये सवाल बताओ तुम  मुझे तुम क्यों........  कभी कुछ लिखूं कविता और कहानी भी  उसमे भी मौजूद है केवल तेरी रवानी ही  मैं अक्सर ढूढ़ता हूं कुछ नये अल्फाजो को  फिर अक्सर बन जाती है...

शुक्रवार, 25 नवंबर 2016

राजनितिक मे बेहतर बिकल्प नरेंद्र मोदी

"मोदी जी" हम आप से बहुत "शर्मिंदा" हैं क्योंकि आप की "भतीजी" यानि आपके छोटे भाई "प्रह्लाद मोदी" जी की बेटी का "41 वर्ष" की उम्र में "दिल की बीमारी" से निधन हो गया वो अपनी "जीविका" चलाने के लिए "कपडे सिलने" का काम करती थी "मोदी जी" आप को "शर्म" आनी चाहिए कि आपने "अपने परिवार" और अपने भाइयों को अपनी "कैबिनेट" में या "राजनीति" में लाने का ज़रा भी "प्रयास नहीं किया" आप को इस बात के लिए भी "शर्म" आनी चाहिए कि आप के "भाई" साधारण नागरिक का जीवन जी रहे...

एक खूबसूरत चेहरा जो बसा दिल में- लव तिवारी

चेहरे पर जो जुल्फ का लट है उसे न बिखरने देना एक खूबसूरत चेहरा जो बसा दिल में उसे तुम सवरने देना है हक़ीक़त कि तुमसे खूबसूरत नही कोई जहाँ में गर है भर्म मेरा तो इस भर्म को भी पनफने देना है उम्मीद तुमसे वफ़ा की अगर मुमकिन हो तो वरना इस दिल की हसरत को कभी टूटने मत देना अगर हो चराग तुम और तुझसे रोशन मेरी दुनिया है बनके चराग़ ता उम्र जिंदगी को उजाले देना प्रस्तुति- लव तिवारी ...

रविवार, 20 नवंबर 2016

विकास बस एक दिखावा समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश

#समाजवादी_पार्टी #अखिलेश_यादव #उत्तर_प्रदेश #विकास_रैली #लखनऊ #उत्तर_प्रदेश_सरकार समाजवादी पार्टी के उदघोष से ट्रेन आगे बढ़ी सुहेल देव एक्सप्रेस , कल सुबह अखिलेश यादव की बड़ी रैली जो लखनऊ में आयोजित होनी है पूरी ट्रेन यादव समुदाय से खचाखच भरी पड़ी हमने एक बगल के भैया से विचार बिमर्श के माध्यम से पूछ लिया कौन सी ऐसी बात है जो सरकार की आप को प्रभावित करती है अखिलेश भैया आप को क्यों अच्छे लगते है बोले विकास और शिक्षा का स्तर बहुत उच्चकोटि का एवं व्यवस्थित...

हजाम और हज़ामत- लव तिवारी

#हजाम और #हज़ामत शब्दों के अर्थ, हजाम का मतलब नाई और हज़ामत का अर्थ है बाल की कटिंग से है, हमारे यहाँ हज़ामत की शुरुवात भी #दैविक एवं #धर्मो के परम्परा अनुसार होती है, यह तस्वीर नब्वे के दशक की है जब हमारे मुंडन #संस्कार का प्रयोजन #हिन्दू #रीति#रिवाज़ के अनुसार हमारे पैतृक गांव #युवराजपुर #ग़ाज़ीपुर में वर्षो पहले प्रयोजित किया गया था, शुरुवात पहले गंगा मैया के दर्शन के बाद गांव...

मन की पीड़ा जो समझे वही सच्चा मीत है- लव तिवारी

#मन की पीड़ा जो समझे वही #सच्चा #मीत है#दिल को जो अच्छा लगे वही #अच्छा #प्रीत है #दुनिया की भूल #भुलैया में धोखा हैे और #जालीपनएक तरफ #बाशिंदे है और दूसरी तरफ है #सूनापन कोई #मुझसे ये पूछे #तुमको क्या और #क्यों चाहिएया ख़ुदा #महबूब से मिला दे और उसके साथ का खालीपन स्वरचित- #लव_तिवारी ...

कोई तुमसा नहीं अब ये यकीन हो गया मुझे- लव तिवारी

कोई #तुमसा नहीं अब ये #यकीन हो गया मुझेजब से तुम मिले #मौसम #हसींन हो गया तबसे कभी रातों में #तसब्बुर बन के #सुकून देते होकभी #हँस कर #ज़माने की #रंजिश को तोड़ देते हो #मुझे तुम भी #याद आते हो ख्यालो में #जबबो मेंकभी #अंधेरी #रातो में कभी #दिन के #उजालो में स्वरचित- #लव_तिवारी ...

भाजपा सरकार ने दिए गाजीपुर शहर को कई विकास की सौगात- लव तिवारी

देश की पृष्टभूमि पर एक छोटा एवं गुमनाम शहर ग़ाज़ीपुर भारत की गौरवमयी गरिमा एवं सैनिको के बलिदानो की करुणामयी गाथाओ से जहा इस शहर का एक देश की पृष्टभूमि पर अलग अस्तित्व है , वही शहर के गद्दार नेताओ ने इसके शोहरत एवं गरिमा को दागनुमा करार दिया है, स्वतन्त्रता से पहले जहा देश की आर्थिक एवं संस्कृति विरासत को अनोखा प्रारूप दिए इस जनपद की अनोखी दास्ताँ थी वही राजनीती के दुर्भाग्य स्थिति से आज ये भारत देश के नक्शे पर...

शुक्रवार, 18 नवंबर 2016

कहा हो तुम एक अजनबी की तरह- लव तिवारी

कहा हो तुम एक अजनबी की तरह कि जिंदगी भी नहीं जिंदगी की तरह है उम्मीद मोहब्बत और वफ़ा की तुमसे कि तुम मिले मुझसे हर ख़ुशी की तरह एक खुशनुमा अहसास है तुमसे तुम हो जो मेरी शायरी की तरह कुछ लिखते है आओ अब हम तुम पर कि मुस्कुराओ तुम एक ग़ज़ल की तरह बात तुमसे करू तो लोग क्या समझे समझ ले तो कहे दिल्लगी की तरह कई अफ़साने है तुझसे मेरे हसररत की कि जो पुरे हो जाए फिर मुक़म्मल की तरह प्रस्तुति- लव तिवारी ...