मेरा ब्लॉग मेरी रचना- लव तिवारी संपर्क सूत्र- +91-9458668566

सितंबर 2015 ~ Lav Tiwari ( लव तिवारी )

Lav Tiwari On Mahuaa Chanel

we are performing in bhail bihan program in mahuaa chanel

Flag Counter

Flag Counter

मंगलवार, 15 सितंबर 2015

Huyi Rah Mushkil To Kya Kar Chale हुई राह मुश्किल तो क्या कर चले

हुई राह मुश्किल तो क्या कर चले कदम-दर-कदम हौसला कर चले... उबरते रहे हादसों से सदा गिरे, फिर उठे, मुस्कुरा कर चले... लिखा जिंदगी पर फ़साना कभी कभी मौत पर गुनगुना कर चले... वो आये जो महफ़िल में मेरी, मुझे नजर में सभी की खुदा कर चले... बनाया, सजाया, सँवारा जिन्हें वही लोग हमको मिटा कर चले... उन्हें रूठने की है आदत पड़ी हमारी भी जिद है, मना कर चले... जो कमबख्त होता था अपना कभी उसी दिल को हम आपका कर चले... ...

गुरुवार, 3 सितंबर 2015

Badalate Dekha Hai - बदलते देखा है।

ज़रूर पढ़ें, बड़ी ही गहरी बात लिख दी है किसी शक्शियत नें ... बेजुबान पत्थर पे लदे है करोडो के गहने मंदिरो में ,उसी देहलीज पे एक रूपये को तरसते नन्हे हाथो को देखा है।सजाया गया था चमचमाते झालर से मस्जिद और चमकते चादर से दरगाह को,बाहर एक फ़कीर को भूख और ठंड से तड़प के मरते देखा है ।।लदी हुई है रेशमी चादरों से वो हरी मजार ,पर बहार एक बूढ़ी अम्मा को ठंड से ठिठुरते देखा है।वो दे आया एक लाख गुरद्वारे में हाल के लिए ,घर में उसको 500 रूपये के लिए काम वाली बाई...