शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2025

लोगों को अपना टैलेंट दिखाइये निजी अंग नही- लव तिवारी

प्रकृति ने नारी के शरीर पर स्तन दिए, ताकि वह अपनी संतान को स्तनपान करा कर उसका पालन पोषण कर सके।पर. पिछले कुछ वर्षों से असंख्य महिलाओं ने अपने स्तनों को सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स बढ़ाने का माध्यम बना लिया हैं।एक देश इजरायल है जहां लड़कियां देश की सुरक्षा के लिए कदम से कदम मिलाकर लड रही है।एक देश हमारा भारत है जहां ज्यादातर लड़कियां यूट्यूब,इंस्टाग्राम पर नंगी होकर मुजरा कर रही है और दुःख इस बात का है मां-बाप / पति उन्हें मना करने के बजाय बहुत खुश हो रहें हैं और उनकी हौसला अफजाई कर रहे हैं!!Subscribers और Like करने वाले भाई इनके मजे ले रहे हैं और वाह वाह कर रहे हैं।कुछ लोग कह रहे हैं कि इसमें कुछ ग़लत नहीं है आपकी सोच ग़लत है, उनको मैं बताना चाहती हूं कि समाज की कुछ मर्यादाएं भी होती हैं जिनका पालन करना सबके लिए अनिवार्य होता है !
ऐसे लोगों से मेरा प्रश्न है कि - मान लीजिए आप अपनी बहिन बेटियों की बहुत इज्जत करते हैं, आपकी सोच भी गंदी नहीं है तो क्या आपकी बहिन बेटियां आपके सामने निर्वस्त्र घूम सकती हैं ? नहीं ना ?इसलिए सामाजिक नियमों का पालन कीजिए, बच्चों को नैतिकता की शिक्षा दीजिए, व्यभिचार से दूर रहिए और देश की संस्कृति बचाने में अपना योगदान दीजिए🙏सार्वजनिक जीवन में अश्लीलता का विरोध सदैव होगा, वीडियो ही बनाना है तो कुछ अच्छे वीडियो बनाएं, ऐसे वीडियो जो परिवार संग देखे जा सके! लोगों को अपना टैलेंट दिखाना है, अपने निजी अंग नही..✍️
जय हिंद 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें