सोमवार, 9 अक्टूबर 2023

जगने का महत्व- कन्हैया लाल शिक्षक जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जंगीपुर

जगने का महत्व

आप जगेंगे, जगेंगे बच्चे ,
तभी जगेगा उनका ज्ञान ,
साहित्य जगेगी , जगेगी शिक्षा,
यहीं से जगता है विज्ञान ,
आप जगेंगे जगेंगे बच्चे,
तभी जगेगा उनका ज्ञान।।

बिना जगे कुछ नहीं है जगता,
नहीं है जगती कभी पढ़ाई ,
जो जगने को बोझ समझते ,
आलस लेती है अंगड़ाई ,
शौर सफलता अगर जगाना,
रूचि में जगा दो सुन्दर मान,
आप भी जगे जग जाये बच्चे,
जगा दो उनके अंदर ज्ञान। ।

आप हैं जगते श्रम है जगता ,
जहां है मिलती दौलत छाव ,
साथी संहाती सभी है मिलते ,
मिल जाय सफलता सुंदर पांव,
बिना जगे उम्मीद ना जगती,
सोने से जगता बस अपमान,
आप जगेंगे जगेंगे बच्चे ,
तभी जगेगा उनका ज्ञान ,।।

समय से जागे दैव काल में ,
समय चक्र संयम शिक्षालय,
शिक्षक जी शिक्षण समझाये,
दोहराये घर सा विद्यालय ,
मनन चिंतन लेखन हो उसका,
 शब्द से सीखे हर संज्ञान ,
समय को कभी ना सोने देना ,
जीवन देगा जगह महान,
स्वयं जगे जगा  दें  बच्चे,
इसी से जगता   हिन्दुस्तान।।

कन्हैया लाल 
शिक्षक 
जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जंगीपुर गाज़ीपुर मोबाइल संख्या 84 2339 7106


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें