सोमवार, 9 अक्टूबर 2023

एक को जाने कन्हैया लाल शिक्षक जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जंगीपुर

एक को जाने

एक के विरुद्ध एक को करना,
राजनीति का असली हिस्सा ,
एक से एक को मिलने ना देना ,
कूटनीति है कहती किस्सा ,
एक के विरुद्ध एक को करना,
राजनीति का असली हिस्सा।।

एक एक जब मिल जाते हैं ,
दो गणित है उसे बनाती,
एक की हिम्मत मिली एक से,
ग्यारह जैसी ताकत दिखलाती,
यही दुश्मन से करें मुकाबला,
कहती संघर्षों का असली किस्सा ,
एक के विरुद्ध एक को करना,
राजनीति का असली हिस्सा ।।

एक एक जब दिल से मिलते ,
बन जाता है एक परिवार ,
सुकून शांति है दिल में उनके,
 जीवन का करते उद्धार ,
जीवन के लिए यही जरूरी ,
सुंदर जीवन का यह हिस्सा,
 एक के विरुद्ध एक ना होना,
सुन लेना सुख का किस्सा।।
 

एक कृपा एक पर हो जाए ,
आध्यात्म यहीं से हुआ शुरू,
 जीवन को यह मोक्ष दिलाता,
 सतकर्म ही बनता सही गुरु,
 नरक स्वर्ग का भेद मिटाता ,
भक्ति है कहती अनुपम किस्सा,
 सत्कर्म मार्ग पर चल के देखो,
लक्ष्य जीवन का असली हिस्सा ।।

जय प्रभु जय श्री राम 
कन्हैया लाल 
 शिक्षक जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जंगीपुर गाज़ीपुर मोबाइल संख्या 84 2339 7106 बहुत-बहुत धन्यवाद


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें