२० अगस्त दिन रविवार को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा नई दिल्ली एवं कायस्थ एकता फाउंडेशन गाजीपुर के द्वारा रघुवंशी पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में जिले के समाजसेवीयों, शिक्षाविद, कला एवं साहित्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे समाजसेवियों को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विकलांगों की मसीहा कही जाने वाली परम् आदरणीया मौसी सुश्री Savita Singh जी, लगभग १३०० लवारिस लाशों के दाहसंस्कार करने वाले जिले के महान समाजसेवी श्री कुंवर विरेंद्र सिंह जी, लगभग ३८ बार रक्तदान कर जीवन देने वाले रक्तवीर नाम से ख्याति प्राप्त समाजसेवी छोटे भाई श्री ShirshDeep Sharma Raktveer, कोविड काल के द्वारान पूरे जिले को सेनेटाइज करने वाले सेनेटाइजर मैन से ख्याति प्राप्त बड़े भैया श्री Nishant Singh जी, कॅरोना योद्धा के रूप में परम् मित्र श्री Vidhu Shekhar Singh जी, श्री भारतीय छत्रसाल सिंह 'क्षितिज' जी एवं Er Mohit Singh जी, सहित्य क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान एवं लगभग 25 वर्षों से युवाओं के हुनर को पहचान कर उन्हें बेहतर भविष्य प्रदान करने वाले ग़ाज़ीपुर साहित्य चेतना मंच के संस्थापक परम् आदरणीय गुरु जी श्री Amarnath Tiwari Amar जी एवं ओपन माइक मंच आयोजित कर जिले में युवाओं के हुनर को पहचान देने वाली श्रीमती Tripti Srivastava जी के साथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों के युवा समाजसेवियों में कमशः श्री Abhishek Yadav जी श्री Ahmad Nawaz जी श्री Rajnish Mishra जी कवियत्री अनुश्री 'श्री' जी Urooj Islam जी पत्रकार श्री Sushil Tiwari जी मिस नॉर्थ इंडिया Jayati Jain जी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सारंग राय कश्यप गोत्र जी, वैद्यनाथ इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल DrPooja Srivastava जी सहित लगभग जिले के लगभग ५० लोंगो को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ.संगीता बलवंत बिन्द (पूर्व राज्यमंत्री) विशिष्ट अतिथि पुर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री Vinod Agrawal जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संयोजन Gaarun Talkies के संस्थापक श्री Sanjiv Arun Kumar श्रीवास्तव जी ने किया। किसी विशेष कारण वश कार्यक्रम में अनुपस्थिति के वजह से संस्था के राष्ट्रीय सचिव/अध्यक्ष आदरणीय श्री Arun Srivastava चुन्नू भईया जी एवं जिला अध्यक्ष आदरणीय श्री Vibhor Kumar Srivastava जी के द्वारा मेरे निवास साथ चंद्रा कॉलोनी पीरनगर पर यह सम्मान ग्रहण करने का अद्भुत सौभाग्य प्राप्त हुआ, मैं संस्था के समस्त पदाधिकारी को इस सम्मान के लिए धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।
धन्यवाद- Lav Tiwari #ग़ाज़ीपुर #उत्तरप्रदेश २३३००१
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें