जब अच्छी-अच्छी चीजें हमको शाकाहारी के रूप में खाने को है तो हम मांसाहारी क्यों बने हम जीव हत्या क्यों करें हम इस घोर पाप से क्यों ना बचे हैं आइए हम बताते हैं कि मांसाहारी बनने की क्या नुकसान है आपको
1 सबसे पहले तुम मांसाहार जो मनुष्य और देवताओं का भोजन नहीं है यह राक्षसों का भोजन है राक्षसी प्रवृत्ति के लोग इसे धारण करते हैं और जैसे ही इस तरह के भोजन को आप ग्रहण करते हैं आपका मन दूषित हो जाता है तन दूषित हो जाता है आपने देखा होगा जिसने कई जितने मांसाहारी भोजन करने वाले जो लोग हैं उनको स्किन डिजीज का प्रॉब्लम होता है तो अच्छा संबंधी रहो पेट संबंधी गड़बड़ी और विभिन्न प्रकार के रोगों से ग्रसित होते हैं तो हमसे आप से गुजारिश है कि आप मांसाहार ना खाये
2- जीव हत्या आपको कैसा लगेगा मांसाहारी भोजन जो है वह हिंदू धर्म में निषेध माना गया है पहले के लोग जो मांसाहारी नहीं होते थे लंबी आयु होती थी आज के जमाने में हर घर में आपको मांसाहारी मिलेगी उम्र एवरेज उम्र 50 साल रोग विभिन्न प्रकार के लोग दुर्ग नहीं विभिन्न प्रकार के रहो तो पहले कुल्लू शुद्ध शाकाहारी हुआ करते थे अब हम यह नहीं बात करते जब पृथ्वी की खोज हुई थी उस समय के बाद में नहीं कर रहा हूं जिस समय पत्नी को केवल था बाद में पक्षी जो है धीरे-धीरे अपना खेती करने लगा उससे पहले की बात नहीं कर रहा हूं बात करने वाली बात नहीं है शुद्ध शाकाहारी भोजन से आपका शरीर पूर्ण रूप से स्वस्थ होता है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें