गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020

चंद मुसलमान गद्दार है इस मुल्क में आज भी। और सरकार केवल वोट में असर दिखता है- लव तिवारी

हर शख्स केवल अपनी खबर देखता है।
हिन्दू परेशान केवल अपनी शजर दिखता है।

कितनी कुर्बान हुई बेगुनाह बहन बेटी अबतक।
नादान को केवल अपने घर की तरफ दिखता है।।

चंद मुसलमान गद्दार है इस मुल्क में आज भी।
और सरकार को केवल वोट में असर दिखता है।।

बर्बाद देश मे हर तरफ है आतंक का है माहौल।
मूर्ख इंसान को केवल हाथरस में मंजर दिखताहै।।

मैं चाहता हूँ, तुम हम और सब एक हो इस समय।।
हिन्दू में बस ब्राम्हण क्षत्रिय वैश्य शुद्र में भेद दिखता है।।

बचपन से हमेशा टॉपर रही निकिता अफसर बन देश की सेवा करना चाहती थी लेकिन दिनदहाड़े उसको गोली मार दी गयी, अभी परसों ही हमने रावण को जला कर बुराई पर अच्छाई के जीत का जश्न मनाया है अब आवश्यकता है समाज के इन रावणों का अंत करने का जो देश की बेटियों पर बुरी नजर डालते हैं तभी निकिता को न्याय मिल सकता है।जिसने हमारी बहन को मारा उसे भी मरना होगा तभी न्याय होगा !

रचना- #लव_तिवारी
#JusticeForNikita



1 टिप्पणी: