दिहाड़ी मजदूर और कोरोना
दिहाड़ी मजदूर का अर्थ है । रोज काम के आधार पर मजदूरी, अगर काम नही है तो न तो मजदूरी और जब मजदूरी नही तो - न परदेश में रहने की जगह न खाने को अन्न , इस बीमारी ने देश के गरीबों को कही का नही छोड़ा और अगर गरीब कई दिन पैदल चलकर भूखे प्यासे अपने घर चला भी जाता है तो उसे गांव के उसके अपने ग्रामीण उसे बिना परीक्षण के गांव में घुसने नही दे रहे है। हो भी क्यो न गांव वालों को अपनी साथ मे ग्रामीण की चिंता है अगर एक भी रोगी आया तो पूरा का पूरा गांव तबाह हो जाएगा। किसी न्यूज़ चैनल ने अफवाह उड़ाई है दो दिन बस और ट्रेन सेवा चालू की जाएगी जिससे रास्ते मे फसे व्यक्ति अपने घर गांव जा सके। इस बात को सुनकर लाखो की भीड़ आनंद विहार रेलवे स्टेशन और विवेकानंद बस अड्डा पर उमड़ी पड़ी है।आज एक व्यक्ति पैदल चलकर बिहार जा रहा था 3 दिन बाद जब खाना मिला तो रो पड़ा 😢😢😢
वही मेरे एक मीडियाकर्मी मित्र के द्वारा और अन्य वेबसाइट के आदर पर देश मे कोरोना पीड़ितों की सख्या का पता चलता है, पता नही कब थमेगा ये कहर।
कोरोना लाइव ( शुक्रवार, रात 02:00 बजे तक)
विश्व में कोरोना मरीज-: 5,90,061
भारत में कुल कोरोना मरीज-: 891
भारत में सक्रिय कोरोना मरीज-: 794
अभी तक इलाज से ठीक हुए-: 76
कोरोना से मरने वालों की संख्या-: 21
*राज्यवार कोरोना मरीज*
महाराष्ट्र-: 156 केरल-: 176
कर्नाटक-: 64 तेलंगाना-: 59
गुजरात-: 47 राजस्थान-: 50
उत्तर प्रदेश-: 51 दिल्ली-: 41
पंजाब-: 38 हरियाणा-: 33
तमिलनाडु-: 38 मध्य प्रदेश-: 29
लद्दाख-: 13 आंध्र प्रदेश-: 13
पश्चिम बंगाल-: 15 चंडीगढ़-: 08
जम्मू-कश्मीर-: 20 बिहार-: 09
उत्तराखंड-: 05 मिजोरम-: 03
गोवा:- 03 हिमाचल प्रदेश-: 03
ओड़िसा-: 03 छत्तीसगढ़-: 06
पुडुचेरी-: 01 मणिपुर-: 01
अंडमान निकोबार:- 06
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें