दिल्ली के आनंद विहार और यूपी के कौशांबी बस अड्डे पर हजारों लोग अपने घर उत्तर प्रदेश बिहार जाने को मौजूद हैं. दिल्ली में इनके लिए जिंदगी इतनी मुश्किल है कि इन्हें हर हाल में अपने गांव पहुंचना है हो भी क्यो न घर का किराया सारे कंपनी का लॉक डाउन में बंद होना इनके मानसिक स्थिति को परेशान कर रखा है। फिर दिल्ली सरकार की फ्री भोजन की दलीलें भी इनको रास नही आई। अपने परिवार के साथ अपनी गृहस्थी सिर पर संभाले इन मजदूरों को न तो सोशल डिस्टेंसिंग की चिंता है और ना ही कोरोना का डर की। दिल्ली में लॉकडाउन के बाद यहां से उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड जाने वाले मजदूरों की बाढ़ सी आ गई है. दिल्ली से यूपी के लिए निकलने वाली सड़कों पर सैकड़ों मजदूर हैं. ये मजदूर अपनी जरूरत के सामान सिर पर उठाकर बच्चों और महिलाओं समेत अपने घर की यात्रा पर निकल पड़े हैं.
उत्तर प्रदेश के योगी सरकार के निर्णय के बाद दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे से डीटीसी की बसें इन मजदूरों को वाराणसी ऐटा, इटावा, झांसी, आगरा, बुलंदशहर, गोरखपुर, लखनऊ लेकर फ्री में जा रही है. बिहार और झारखंड जाने वाले मजदूरों के पास तो कोई विकल्प ही नहीं है. उनका ये कहना है कि जहाँ तक जाएगी वहाँ तक जाएगी आगे की सफर हम खुद अपने पैरों से तय करेंगे। इस व्यवस्था को देखकर दिल्ली पुलिस के जवान इन मजदूरों को लाइन में लगवाकर बसों में चढ़ा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें