जान ले लेती है मेरी ये होंठो पर तेरी काली तिल
लोग कहते हैं कि मयकदो का वासिन्दा हूँ
लोग कहते हैं कि मयकदो का वासिन्दा हूँ
ज़ुल्फ़ तेरे जो लगते है एक सुहानी छाव की तरह
दुनिया समझी है मै घने जंगल का परिंदा हूँ
तेरे सख्सियत से उभरे मेरे हुनर और क़ाबलियत
मेरी ग़ज़लों में तू और तुझ पर मैं फ़िदा हूँ
दुनिया समझी है मै घने जंगल का परिंदा हूँ
तेरे सख्सियत से उभरे मेरे हुनर और क़ाबलियत
मेरी ग़ज़लों में तू और तुझ पर मैं फ़िदा हूँ
ये आँखे चेहरा और इसपर एक गुलाबी लिबास
कयामत हो जाती तभी तो मैं मर कर भी जिन्दा हु
कयामत हो जाती तभी तो मैं मर कर भी जिन्दा हु
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें