सोमवार, 9 अक्टूबर 2023

गाजीपुर के सुप्रसिद्ध शिक्षक कवि आदरणीय श्री कन्हैया लाल जी का संक्षिप्त परिचय एवं रचनाएं

_____________________
नाम- श्री कन्हैया लाल
जन्म तिथि - 2- जुलाई-1964
माता का नाम - स्वर्गीय सुदामी देवी
पिता का नाम - स्वर्गीय श्री हरि लाल
शैक्षिक योग्यता - बीएससी बीएड
संप्रति (पेशा) सरकारी अध्यापक जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जंगीपुर ग़ाज़ीपुर उत्तर प्रदेश

पता- ग्राम तारनपुर पोस्ट थाना- जंगीपुर जिला- ग़ाज़ीपुर उत्तर प्रदेश 233305

विधाएं - गीत, कविता, समसामयिक कविता

साहित्यिक गतिविधियां - काव्य गोष्ठी में भाग लेना तथा संचालन की अहम भूमिका का निर्वहन करना

प्रकाशित कृतियां - कोई नही
पुरस्कार/सम्मान कोई नही
सम्पर्क सूत्र -८४१३३९७१०६
विशिष्ट परिचय - शिक्षक और पूर्व प्रांतीय संयोजक उद्योग व्यापार समिति उत्तर प्रदेश

रचना- बदकिस्मत

देर से जगते नींद में रहते,
जिद में करते ज़ख्मी बात,
जनक कहें जग जाओ बेटा,
दुश्मन लगते ऐसे तात,

हवा भोर की पसन्द नहीं है,
दवा पर उनका रहा भरोसा,
आलस को वे दोष ना देते,
माता पिता पर करते रोषा,
विस्तर छोड़े मुंह न धोए,
मोबाईल बस पहुंची हाथ,
देर से जगते नींद में रहते,
जिद में करते ज़ख्मी बात।।

काम धाम से नहीं है मतलब,
मन ना लगता करें पढाई,
फेस बुक तो फेस दिल का,
सेल्फी पर बस करें चढ़ाई,
प्रोफाइल में पोस्ट हैं करते,
दिन बीता अब आई रात,
देर से जगते नींद में रहते,
जिद में करते ज़ख्मी बात।।

कुछ लायक जो समझे अपने,
बालों का करते श्रृंगार,
नहीं नहाएं तन हो ठंडा,
चल देते कोचिंग के द्वार,
दोस्तों में है कमेंट दिखाते,
प्रोफाइल में अपनी गात,
देर से जगते नींद में रहते,
जिद में करते ज़ख्मी बात।।

कोचिंग में वे यही देखते,
कहां है बैठी सुन्दर तितली,
नजर है उनकी यही ढूंढती,
कौन चमकती कितनी बिजली,
कोचिंग से जाकर मनन हैं करते,
बीत जाती है सारी रात,
देर से जगते नींद में रहते,
जिद में करते ज़ख्मी बात।।

कन्हैया लाल
शिक्षक
जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जंगीपुर गाज़ीपुर मोबाइल संख्या ८४१३३९७१०६
_____________________



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें