पटना से राँची के लिए वन्दे भारत ट्रेन शुरू की गई है।
AC Chair Car का किराया ₹1025 जबकि Executive Chair Car का किराया ₹1930 है। यात्रा पूरी होने में 6 घंटे का समय लगता है।
पटना से राँची के लिए जनशताब्दी भी चलती है।
Chair Car का किराया ₹195 जबकि
AC Chair Car का किराया ₹650 है। यात्रा पूरी होने में 7.45 घंटे का समय लगता है।
वन्दे भारत में केवल 1.45 घंटे का समय कम लग रहा है लेकिन किराया लगभग 300% अधिक है।
भारत के रेल यात्रियों ने समय के साथ देर चलने वाली रेलगाड़ियों से समझौता पहले से कर लिया है। दूसरी तरफ़ पेट पर लात पर ही रही है। अब पंत प्रधान अपने सुकुमार ट्रेन को हिट कराने के चक्कर में जनशताब्दी को बंद न करवा दे।
हमसफ़र जैसी घटिया ट्रेन को लॉंच कर के गरीब रथ को पहले ही कई रूटों में बंद कर दिया गया है। गरीब रथ का किराया भी अन्य ट्रेनों की थर्ड एसी से लगभग 30 फ़ीसदी कम था।
#VandeBharatExpress
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें