रविवार, 23 अक्तूबर 2022

आपके बॉडी पार्ट्स आप से कब डरते हैं- लव तिवारी ग़ाज़ीपुर उत्तर प्रदेश

आपके बॉडी पार्ट्स कब डरते हैं?

1 पेट (Stomach)
उस वक्त डरा होता है जब आप सुबह का नाश्ता नहीं करते।

2 गुर्दे (Kidneys) उस वक्त खौफ मे होते हैं जब आप 24 घंटे में 10 गिलास पानी नहीं पीते।

3 पित्त की थैली (Gallbladder) उस वक्त परेशान होता है जब आप रात 11:00 बजे तक सोते नहीं और सूरज उगने से पहले जागते नहीं हैं।

4 छोटी आंत (small intestine) उस वक्त तकलीफ महसूस करती है जब आप ठंडी चीजें पीते हैं और बासी खाना खाते हैं।

5 बड़ी आंत (Large intestine) में उस वक्त ज्यादा तकलीफ होती है जब आप तली हुई या मसालेदार चीज खाते हैं।

6 फेफड़े (Lungs) उस वक्त बहुत तकलीफ महसूस करते हैं जब आप धुआं धूल सिगरेट बीड़ी से भरपूर हवा में सांस लेते हैं।

7 यकृत (Liver) उस वक्त बीमार होता है जब आप बहुत तली हुई खुराक और फास्ट फूड खाते हैं।

8 दिल (Heart) उस वक्त बहुत गमगीन होता है जब आप ज्यादा नमकीन और कोलेस्ट्रोल वाली चीजें खाते हैं।

9 अग्न्याशय (pancreas) उस वक्त बहुत डरता है जब आप बहुत ज्यादा मिठाई खाते हैं और खासकर जब वह फ्री में मिल रही हो।

10 आंखें (Eyes) उस वक्त तंग आ जाती है जब आप अंधेरे में मोबाइल और कंप्यूटर पर उनकी तेज रोशनी में काम करते हैं।

11 दिमाग़ (Brain) उस वक्त बहुत दुखी होता है जब आप नेगेटिव सोचते हैं।

अपने जिस्म के हर हिस्से का ख्याल रखें।

स्वस्थ रहे, खुश रहें
🙏🏻



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें