रविवार, 16 अक्टूबर 2022

महामहिम उपराज्यपाल आदरणीय श्री मनोज सिंन्हा जी विशेष स्नेह और आशिर्वाद प्राप्त हुआ

 गाजीपुर के विकास पुरुष हम सबके अभिभावक मार्गदर्शक कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत जनप्रिय नेता जम्मू-कश्मीर के महामहिम उपराज्यपाल आदरणीय श्री मनोज सिंन्हा जी Manoj Sinha का अपने गृह जनपद ग़ाज़ीपुर के आगमन के साथ साथ हम दोनों भाईयों Lav Tiwari एवं Kush Tiwari को विशेष स्नेह और आशिर्वाद प्राप्त हुआ। मस्कुलर डिस्ट्रॉफी के जटिल समस्या के समाधान के संदर्भ में परम आदरणीय श्री सिन्हा जी से बात हुई। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस समस्या का समाधान के लिए हम प्रयास करेंगे। साथ ही जनपद के महान राजनीतिक व्यक्ति #समाजसेवी पुर्व धर्मार्थ कार्य एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार परम आदरणीय श्री विजय कुमार मिश्रा जी Vijay Kumar Mishra पूर्व जमानियां विधायक प्रतिनिधि आदरणीय श्री परीक्षित सिंह जी, बड़े भैया श्री सिद्धार्थ शंकर राय जी Siddharth Shankar Rai एवं बड़े भाई श्री आशु भैया जी Ashutosh Singh श्री जेपी चौरसिया जी JP Chaurasiya छोटे भाई विनीत कुमार सिंह जी Vineet Kumar Singh एवं भोजपुरी जगत की महान गायक परम आदरणीय श्री गोपाल राय जी Gopal Rai के साथ साथ अन्य प्रबुद्ध जनों का भी स्नेह और आशीर्वाद हमें प्राप्त हुआ।










कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें