शनिवार, 18 दिसंबर 2021

जीवन कदम कदम पर एक परीक्षा है - आदरणीय गुरू जी श्री प्रवीण तिवारी पेड़ बाबा ग़ाज़ीपुर उत्तर प्रदेश

जीवन कदम कदम पर एक परीक्षा है । जिसप्रकार हमें शिक्षा के दौरान विभिन्न परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है, जैसे जैसे हम परीक्षाओं में सफल होते जाते हैं वैसे ही वैसे शिक्षा में आगे बढ़ते जाते हैं, साथ ही साथ परीक्षाएं और कठिन होती जाती हैं । कुछ लोग तो शिक्षा के दौरान कठिन प्रश्नपत्र देखकर परीक्षा ही छोड़ देते हैं और जीवन भर एक असफल जीवश जीते हैं । परंतु कुछ लोग ऐसे होते हैं जो कठिन से कठिन परीक्षा में सफलता प्राप्त करते जाते हैं और बहुतों के जीवन को प्रेरणा देते हैं । जीवन में भी अनेकों ऐसे अवसर आते हैं जब हमें लगता है कि जीवन बहुत कठिन परीक्षा ले रहा है । ऐसा तभी हो सकता है, जब आपके जीवन का स्तर बहुत ऊँचाई पर जा रहा होगा । आप सफल होने की कोशिश कीजिए । शायद आप बहुतों के जीवन को प्रेरणा देने, प्रकाश देने के करीब हों । प्रकाश कौन दे सकता है जिसमें जलने की कष्ट सहने की सामर्थ्य हो ।👏






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें