राजकीय सिटी इंटर कॉलेज गाजीपुर हमारे लिए ये स्कूल बस नहीं हमारे जिंदगी की सबसे खूबसूरत पल की यादें है वो जो अब चाह के भी इस दौर को न जिया जा सकता है बस केवल यादो के उस खूबसूरत दौर को एहसास किया जा सकता है । और न ही जिंदगी में दुबारा लौट के आने वाला ये समय है।
किस किस को राजू के 5 रुपए के छोला पापड़ याद है,किस किस को याद है अशोक चाचा के तीखी मीठी चटनी वाले समोसे,व्यासमुनी गुरु जी साहित्य और देश भक्ति पर लम्बे घंटो वाले भाषण जनाब माजिद सर और भगवती सर का खौफ छात्रों के जेहन में रहता था और हां सबसे ज्यादा तो घमंड तो तब होता था जब एलटी रूम में बैठने के बाद लगता था कि संसद भवन में बैठ के किसी विषय पे चर्चा चल रही हो।
हाई स्कूल
विज्ञान- भगवती सर
हिंदी- डॉ ब्यास मुनि राय
अंग्रेजी- सतीश शर्मा
गणित- रामकृपाल यादव
संस्कृत- रामकृत यादव
सामाजिक विषय- ---------
इंटरमीडिएट -
जीव विज्ञान - आर के गुप्ता
रसायन विज्ञान- बालमुकुंद मौर्या
भौतिक विज्ञान- अवधेश राय
हिन्दी- ललित कुमार बौद्ध
अंग्रेजी- राम लाल यादव
प्रधानाचार्य मुमताज अहमद रामकृत यादव और चन्द्रमा यादव का अनुशासन में शायद ही कोई लड़का आधी कक्षा छोड़ के भाग पाता था। किस किस को याद है क्लास छोड़ के पीछे फील्ड में क्रिकेट खेलना,सिटी स्कूल से जुड़ी यादें बहुत है लिखना शुरू करें तो शब्द ख़तम हो जाएंगे लेकिन यादें किस्से नहीं खत्म नही होंगे।..
मुख्य द्वार-
प्राथना स्थल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें