गुरुवार, 26 मार्च 2020

कोई भी काम करने से पहले साबुन से अपना हाथ धोएँ -कोरोना वायरस

हम जानते हैं कि आज कोरोना वायरस के चलते सिर्फ़ हिंदुस्तान हीं नहीं बल्कि पूरी दुनियां तबाही की ओर अग्रसर है।। 
    पूरी दुनियां में आज डर व्याप्त है। फ़िर भी हम सरकार की बातों पर अमल नहीं कर रहे हैं। दुःख इसी बात का है।। मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि आप चाहे जिस भी राजनीतिक दलों में विश्वास करते हैं करें लेकिन समस्या निपटने के बाद। अभी आप सिर्फ़ आलाकमान की बातों पर ध्यान दें और उनके एक-एक बातों को ध्यान पूर्वक सुनें और उसी हिसाब से अपना जीवन-यापन करें।।

       आप भी जानते हैं कि इस बीमारी को हम सिर्फ़ अपने घरों में बैठकर हीं दूर कर सकते हैं। तो आपसे निवेदन है कि आप अपने-अपने घरों में रहें और कोई भी काम करने से पहले साबुन से अपना हाथ धोएँ और डॉक्टरों की सलाहों को ध्यान से सुनें।

जब आँचल रात का लहराए और सारा आलम सो जाएं।
तुम मुझसे मिलने समा जलाकर ताज महल में आ जाना।

इसी ग़ज़ल के तर्ज पर बना ये भजन जो कोरोना को ध्यान में रखकर लिखी और गाई गयी है आप भी सुने और सुरक्षित रहने के प्रयास करे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें