तेरे रुख के तबियत से अब ये यकीन हो गया है
जो मैं तुम्हें अपना समझू ये भर्म सा रह गया है
जो मैं तुम्हें अपना समझू ये भर्म सा रह गया है
कुछ दिनों से बदले है जो तेवर तुम्हारे बेरुखी पन के
सच कहूं तो इसका असर दिल पर इस कदर सा हुआ है
सच कहूं तो इसका असर दिल पर इस कदर सा हुआ है
मैं रोज तड़पु और तुम जश्न मनाओ ख़ुशी ख़ुशी
अब ये इस हाल पर दिल कुछ इस कदर बिखर सा गया है।
अब ये इस हाल पर दिल कुछ इस कदर बिखर सा गया है।
बड़े सलीके से सोचा फिर चाहा था तुम्हें
अब दर्द तो ज़माने को भी नजर सा हुआ है
अब दर्द तो ज़माने को भी नजर सा हुआ है
आज के इंसान को फ़िक्र है केवल अपने से
दूसरा के साथ क्या हुआ और क्यों हो रहा है
दूसरा के साथ क्या हुआ और क्यों हो रहा है
बड़ी उम्मीद थी तुमसे की रोशन कोना कोना है
जिंदगी आज भी अंधेरी रह गयी उम्मीद मर सा गया है
जिंदगी आज भी अंधेरी रह गयी उम्मीद मर सा गया है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें