पर्यावरण एक विशेष मुद्दा ,आधुनिक युग में बढती आबादी और कल कारखानो और वाहनों से दूषित वायु से भविष्य में एक जटिल समस्या का रूप ले रहा है, इस बड़ी समस्या का निदान किसी मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को न सोच कर हम सबको करनी चाहिए , क्यों की जब प्रकृति और उसके आवश्यक श्रोत ही धरती पर न रहेगे तो जीवन कहा से रहेगा, पिछले महीने आपने गांव का द्वारा का मौका मिला , वहा भी हर घर में जल शुद्ध करने वाले यंत्र लग रहे है जब की पूरी क्षेत्रफल के 15 % भाग पर ही आबादी है और 70 % भाग पर खेती 15 % भाग गंगा का तटीय मैदान , जब उन जगहों पर भी बुरा हाल है तो माह नगरो की तो बात ही छोड़िये , भारत के प्रधान मंत्री ने जहा गंगा सफाई अभियान को एक बड़ा रूप दिया है वही दिल्ली के मुख्यमंत्री जी के इवन और आड नंबर की एक छोटा रूप से पर्यावरण की शुद्धता पर ध्यान दिया है
बचपन में अध्ययन और कई गुरु जी के द्वारा पर्यावण को सही करने के लिए सार्थक उपाय कुछ निम्नवत है
1 हरे पेड़ पौधे को न काटे, और वृक्षारोपण को विशेष बल दिया जाय
2- उर्वरक और कीटनाशक जैसे का प्रयोग खेती के कर्यो में कम से कम प्रयोग
3- प्लास्टिल और प्लास्टिक से बनी वस्तुओं का उपयोग कम से कम किया जाय
4- त्योहारो को सात्विक और सही ढंग से मनाया जाय जैसे दीवाली में कम पठाखे का प्रयोग
2- उर्वरक और कीटनाशक जैसे का प्रयोग खेती के कर्यो में कम से कम प्रयोग
3- प्लास्टिल और प्लास्टिक से बनी वस्तुओं का उपयोग कम से कम किया जाय
4- त्योहारो को सात्विक और सही ढंग से मनाया जाय जैसे दीवाली में कम पठाखे का प्रयोग
ऐसी ही अंगित बातो को ध्यान देकर हम और आप पर्यावरण को शुद्ध कर सकते है
केजरीवाल साहब की पर्यावरण शुद्ध करने की मुहिम
1- न्यूज़ पेपर , मेट्रो परिसर और सड़को पर होर्डिंग लगाकर पर्यावरण शुद्ध किया जाय
2- रेडियो में स्पीच देकर दिल्ली और दिल्ली वासियो को जागृत करना
3- पर्यावरण अशुद्ध करने वाले कई विशेष कारको को छोड़ कर केवल इवन और आड नंबर की मदद से पर्यावरण शुद्ध करना
2- रेडियो में स्पीच देकर दिल्ली और दिल्ली वासियो को जागृत करना
3- पर्यावरण अशुद्ध करने वाले कई विशेष कारको को छोड़ कर केवल इवन और आड नंबर की मदद से पर्यावरण शुद्ध करना
प्रस्तुति लव तिवारी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें