शुक्रवार, 8 जुलाई 2016

जर्जर हालत को दर्शाता ताड़ीघाट बारा मार्ग गाज़ीपुर- लव तिवारी

,ग़ाज़ीपुर शहर का यह दुर्गम मार्ग, जिसे ताड़ीघाट_बारा मार्ग के नाम से जाना जाता है , लोग शार्ट में इसे टीबी रोड भी कहते है, इस मार्ग की खास बात यह है कि यह दो प्रदेश को जोड़ने का मुख्य मार्ग भी है जो #उत्तर_प्रदेश और बिहार को जोड़ने के साथ कई विशेष स्थान कामख्या माता के प्रसिद्ध मंदिर और एशिया का सबसे बड़ा गांव गहमर  रेवतीपुर भी इसी मार्ग पर स्थित है

बरसात के मौसम में इस मार्ग की तस्वीर को हम देख सकते है, हमारा भी गांव युवराजपुर इस मार्ग पर स्थित है ,उत्तर प्रदेश 2012 के विधान सभा के चुनाव में समाजवादी_पार्टी को जीत के बाद इस जिले के 4 मंत्री को पद गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी, लोग पूछते है कि आप के जिले के विकास न होने के मुख्य कारण क्या है, कारण तो आप सभी लोग के सामने है जो सरकार सड़क नहीं बना सकती वो विकास के अन्य पहलुयों पर क्या खरी उतरेगी, इस क्षेत्र के विधयाक ओम प्रकाश सिंह जी  है, मुझे इस बात की भी जानकारी है कि इस मार्ग का निर्माण आगामी विधानसभा के चुनाव से पहले शुरू कर दिया जायेगा लेकिन निर्माण भी पहले जैसा आधा ठेकेदार लुटते है आधा सरकार द्वारा मनोनीत मंत्री और विधायक और परेशान आम जनता और सीधे साधे नागरिक अगर कोई व्यक्ति वीमार अवस्था में हो उसे स्वास्थ सेवाओं की जरुरत हो तो वो तो रास्ते में ही दम तोड़ देगा, आप सभी जनता से अनुरोध है सही सरकार को चुने और विकास की भागीदारी में अपना साथ दे,
धन्यबाद
प्रस्तुति-लव तिवारी
युवराजपुर ग़ाज़ीपुर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें