सबका सहयोग एक शुरूआत
निःशुल्क प्याऊ
ग़ाज़ीपुर वाराणसी रोड पर प्याऊ की व्यवस्था ,पूरी गर्मी तक क्षेत्र वासियो को पानी पिलाते और धर्मार्थ कार्य करते परम पूज्य गुरु जी S N Tiwari और उनके पुत्र प्रवीण तिवारी Praveen Tree और उनके सहयोगी जन ,पिता और पुत्र दोनों लोगो की कृपा हम पर हमारे विद्यार्थी जीवन में पड़ी है गुरु जी के द्वारा हमें सिटी इण्टर कॉलेज ग़ाज़ीपुर में गणित विषय का अध्यन और उनके पुत्र के द्वारा घर पर अध्ययन का कार्य हमारे विद्यार्थी जीवन को मिला है, आज दोनों लोगो द्वारा ग़ाज़ीपुर के गरीब बच्चों को मुफ़्त में शिक्षा के साथ समय समय पर भोजन और भीषण गर्मी में गरीब बच्चों के सहयोग से राहगीरों को शीतल जल से जलपान की व्वस्था इनकी संस्था सबका सहयोग एक शुरुवात के द्वारा की जाती है इस तरह के सामाजिक कार्य को कर शारीर को एक विशेष आनंद की प्राप्ति होती है वैसा आनंद न कही 5 स्टार होटलो में है न कही बहुत से सुख सुविधाओ से युक्त जीवन शैली में है
पिछले दिनों एक इसी तरह के पोस्ट पर एक फेसबुक महिला मित्र ने कमेंट किया था कि आप सब इस तरह के कार्यो को क्यों नहीं अंजाम देते हो वो पोस्ट मूलतः नोएडा दिल्ली एनसीआर से सबंधित था, मैं पिछले महीने मध्यप्रदेश की यात्रा पर गया था वहाँ भी रेलवे स्टेशन पर निःशुल्क और गर्मी में प्याऊ की व्वस्था थी लेकिन अभी तक हमें दिल्ली एनसीआर में इस तरह के कार्यो का प्रारूप कही नहीं मिला क्यों की यहाँ आदमी व्यस्त है धन और शोहरत कमाने में , यहाँ किसी को अपने परिवार को तो समय ही नही है तो आप जनता और समाज में समाजसेवी बनाना बहुत दूर की बात है, हा कुछ लोग है जो मजबूरी वश चाह कर भी इस तरह के कार्यो को अंजाम नहीं दे पाते है और वो मजबूरी प्राइवेट नौकरी ,अप्रयाप्त धन या लोगो का सहयोग न मिलाना हैं,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें