शुक्रवार, 5 दिसंबर 2025

उत्तरदायित्व श्री माधव कृष्ण अष्टभुजी कॉलोनी बड़ी बाग लंका गाजीपुर

उत्तरदायित्व

आप कहते हैं यहां पर मैं सही हूं सब गलत हैं
पर गलत होगा कहीं तो आप जिम्मेदार हैं

काट डाला एक बूढ़े पेड़ को सरकार ने कल
जहर होती हवा में सब लोग हिस्सेदार हैं

पुल बनाना था समन्दर पर गिलहरी चल पड़ी
एक दूजे के दुखों में सभी साझेदार हैं

गधों को अगुवा बनाने का नतीजा देखकर
भी अगर चुपचाप हैं तो निरर्थक किरदार हैं

जमीं पर नफरत भरी है जल रहे हैं घर अगर
धर्म की या ध्यान की हर बात लच्छेदार है

जंग में मोबाइलों का काम रत्ती भर नहीं है
सामने जब दुश्मनों के हाथ में तलवार है

फैल जायेगी नहीं यूं ही मोहब्बत की लहर
गर नहीं हलचल मचाने के लिए तैयार हैं

आपके दो पैर हैं उन पर चलो लेकिन चलो
प्लेन से चक्कर लगाते जहर के फनकार हैं

माचिसों से डीजलों से आग को बुझना नहीं है
अग्निरोधक पुलिस की इस देश को दरकार है

आज सोते रहा गए गर देर तक बिस्तरों में तो
तयशुदा यह उठ न पाएगा कभी संसार है

तोड़ने पर तुले हैं वे खनखनाते बर्तनों को
बुलाओ उन सभी को जो प्यार के कुम्हार हैं

माधव कृष्ण, द प्रेसीडियम इंटरनेशनल स्कूल अष्टभुजी कॉलोनी बड़ी बाग लंका गाजीपुर, ५.१२.२५



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें