सोमवार, 18 नवंबर 2024

नही गम बस खुशी देते हो मेरी जिंदगी को एक हँसी देते हो रचना लव तिवारी ग़ाज़ीपुर

नही गम बस खुशी देते हो
मेरी जिंदगी को एक हँसी देते हो

तुम्हे देख कर मिलता है एक सुकून दिल को
मेरे धीमी धड़कनों को एक गति देते हो

हमें उम्मीद है वफ़ा की उम्रभर तुझसे
मेरे थके आँखो को रोशनी देते हो

चैन मिलता हौ तुम्हे याद करके सोने से
मेरे ख़्वाब मेंरे नींद को तुम मंजिल देते हो।।
🙏🙏🙏



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें