गुरुवार, 12 सितंबर 2024

कवि लेखक एवं प्रख्यात समाजसेवी परम आदरणीय बड़े भैया श्री नीरज सिंह अजेय जी का साहित्यिक एवं सामाजिक संक्षिप्त परिचय

कल दिनांक 11 सितंबर 2024 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मोहनिया कैमूर के द्वारा Self- Esteem Based Life Skill Programme ( Who I Am) के अंतर्गत शिक्षकों का जिला स्तरीय एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, इस आयोजन में गाजीपुर जिले के वरिष्ठ समाजसेवी परम आदरणीय बड़े भैया श्री नीरज सिंह 'अजेय' जी का स्नेह औऱ आशीर्वाद प्राप्त हुआ। पूर्वांचल के प्रख्यात समाजसेवी भैया एवं इनके संस्था द्वारा किये गए प्रसंसनीय कार्य निम्नवत है।

1- 2020 से मातृ भूमि की रसोई का संचालन किया जा रहा है जो गरीब निर्बल जन को मुफ्त भोजन देती है।
2 शादी सहयोग बैंक के द्वारा गरीब असहाय लड़कियों के शादी में आर्थिक मदद।

3- रक्तदान शिविर- पांचवीं बार 14 जुलाई 2024 को रक्तदान शिविर के द्वारा जरुरतमंद लोगो की मदद।

4- शिक्षक की अहम दायित्व का निर्वहन करते हुए समय समय पर वृक्षारोपण करना।

पेशे से शिक्षक स्वभाव से लेखक,कवि एवं समाजसेवी नीरज भैया ग्राम पोस्ट अलीपुर मदरा तहसील जखनियां जिला ग़ाज़ीपुर के निवासी है। आप जैसे महान व्यक्तित्व का आशीर्वाद मेरे लिए परम् शौभाग्य की बात है। ईश्वर आप जैसे महान समाजसेवी को और भी शक्तिशाली एवं समर्थवान बनाएं जिससे आप इस तरह बेहतर कार्य को निरंतर अंजाम दे।
ॐ जय श्री #सीताराम, हर हर #महादेव #राधेकृष्ण
#समाजसेवी #वृक्षारोपण #रक्तदान #शिविर #कवि #लेखक #जखनिया #गाजीपुर #उत्तरप्रदेश






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें