बुधवार, 9 अगस्त 2023

गाजीपुर की साहित्यिक पृष्टभूमि पर आधारित एक किताब "ग़ाज़ीपुर की साहित्य परंपरा" लेखक श्री गजाधर शर्मा गंगेश

गाजीपुर की महान साहित्यकार, लेखक परम आदरणीय गुरु जी श्री डा गजाधर शर्मा गंगेश जी का स्नेह और आशीर्वाद आज हमें अपने निवास स्थान चंद्रा कालोनी पीरनगर ग़ाज़ीपुर पर प्राप्त हुआ। शहीद स्मारक इंटर कॉलेज नंदगंज ग़ाज़ीपुर में प्रवक्ता एवं दैनिक जागरण जैसे सम्मानित समाचार पत्र लगभग तीन दशक तक पत्रकारिता करने के साथ साथ हिंदी तथा भोजपुरी भाषाओं में कविता, कहानी, उपन्यास, एकांकी, नाटक, शोध,लेख, संस्मरण, जीवनी, समीक्षा आदि विधाओं में निरंतर लेखन करने वाले गुरुजी गाजीपुर की साहित्यिक पृष्टभूमि पर आधारित एक किताब "ग़ाज़ीपुर की साहित्य परंपरा" लिख रहे है। लगभग तीन सौ से ऊपर ग़ाज़ीपुर के वरिष्ठ, युवा कवि लेखकों के साथ यह किताब अपने प्रकाशन के रूप को लिए अंतिम दौर में है। आप सभी ग़ाज़ीपुर के सहित्य प्रेमी जन से अनुरोध है, कि अगर आप भी अपनी रचना को इसमें प्रकाशित करना चाहते है तो नीचे दिए विवरण को पूर्ण कर हमें व्हाट्सएप एवं ईमेल पर भेजनें की कृपा करें।

प्रारूप
नाम :
जन्मतिथि :
माता का नाम :
पिता का नाम :
जन्म स्थान :
शैक्षिक योग्यता :
संप्रति (पेशा) :
विधाएं :
साहित्यिक गतिविधियां :
प्रकाशित कृतियां :
पुरस्कार सम्मान :
संपर्क सूत्र :
विशेष परिचय :
(नोट-तीन अच्छी किन्तु छोटी रचनाएं भी साथ में होना चाहिए।)
----------------------------------
मेरा पता
डाॅ.गजाधर शर्मा 'गंगेश'
'गंगेश सदन', नन्दगंज
गाजीपुर -233302
दूरभाष/ व्हाट्सएप नंबर -8601449738
ई. मेल- gpsharmagangesh@gmail.com
प्रकाशन- Hindi Shree Hindi Shree - हिंदी श्री


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें