शनिवार, 8 जुलाई 2023

जीवन की वास्तविकता, पैदा होने पर बच्चा रोता है लोग हँसते है और मरने पर लोग रोते है मरा व्यक्ति शांत- लव तिवारी

जब बच्चा पैदा होता है तो वो अकेला रोता है और बाकी सब खुश होकर हँसते क्यों रहते है इसलिए क्योंकि बच्चा ये सोचकर रोता है कि अब उसे पूरी उम्र जीने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा और बाकी लोग ये सोचकर खुश होते है कि उनके संघर्ष में शामिल होने के लिए एक और सदस्य आ गया।

फिर इसके विपरीत भी देखो जब कोई मर जाता है तब सब रोते हैं और वह शांति से लेटा रहता है। इसके पीछे भी कारण है जो जाता है वो सोचता है कि सारी परेशानी से मुझे छुटकारा मिल गया और बाकी लोग इसलिए दुखी होते है कि परेशानी में साथ देने वाला हमारा एक साथी कम हो गया।

कबीरा जब हम पैदा हुए जग हंसे हम रोए,
ऐसी करनी कर चलो हम हंसे जग रोए
चदरिया झीनी रे झीनी- कबीर दास



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें