शुक्रवार, 9 जून 2023

अष्ट शहीदों की वीर गाथा पर अष्ट बलिदानी लिख रहे भोजपुरी जगत के महान कवि श्री संजीव त्यागी जी - लव तिवारी

१८ अगस्त १९४२ स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान मोहम्दाबाद में अंग्रेजों के द्वारा सीने पर गोली खाकर शेरपुर गांव के आठ अमर शहीदों के साहसी कारनामों पर आधारित खण्ड काव्य "अष्ट बलिदानी" लिख रहे भोजपुरी जगत के महान लेखक रचनाकार बड़े भैया श्री संजीव कुमार त्यागी जी का स्नेह और आशीर्वाद हमें प्राप्त हुआ। ग़ाज़ीपुर लट्ठूडीह के निवासी भईया को उनकी सुप्रसिद्ध भोजपुरी काव्य संग्रह "ए सरकार किसान हई हम" को साल २०२१ के हिंदुस्तान एकादमी प्रयागराज के द्वारा भिखारी ठाकुर सम्मान एवं उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के द्वारा सहित्य सर्जना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। परम आदरणीय संजीव कुमार त्यागी भैया जी पर मां सरस्वती एवं भगवान काशी विश्वनाथ भगवान की कृपा बनी रहे।

अन्य सम्मानित सदस्य-आदरणीय गुरुजी श्री Kameshwar Dubey जी, शिवांक राय आज़ाद जी, Anupam Rai जी एवं स्वतन्त्र पत्रकार श्री Sushil Tiwari जी
इंटरव्यू लिंक-https://youtu.be/I1BHnoxBMLs
#अष्टबलिदानी #मोहम्दाबाद #ग़ाज़ीपुर #उत्तरप्रदेश


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें