बुधवार, 5 अक्टूबर 2022

गाजीपुर के सुप्रसिद्ध एवं महान होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ डीपी सिंह जी का स्नेह एवं आशीर्वाद से प्राप्त करते हुए- लव तिवारी

रामसखी देवी मेमोरियल सेवाश्रम हास्पिटल के चिकित्सा निदेशक एवं ग़ाज़ीपुर के सुप्रसिद्ध होम्योपैथी चिकित्सक परम आदरणीय डॉक्टर श्री डी पी सिंह जी का स्नेह एवं आशीर्वाद दशहरे के पावन पर्व के अवसर पर हमें प्राप्त हुआ।

हमारे दादा डॉ श्री राम जी तिवारी और डॉ डीपी सिंह जी के पिता स्वर्गीय श्री बच्चन सिंह जी घनिष्ठ मित्र थे, श्री शिवकुमार शास्त्री इंटर कालेज जंगीपुर ग़ाज़ीपुर के प्रधानाचार्य के पद पर रहते हुए श्री बच्चन सिंह जी ने हमारे परिवार के साथ क्षेत्र में भी शिक्षा प्रसार में उनका अलौकिक एवं सराहनीय योगदान रहा। बाबा श्री बच्चन सिंह जी भाजपा के संस्थापक जिलाध्यक्ष 1981 से लेकर 1984 तक रहें, क्योंकि 1981 से पहले भाजपा जनसंघ के नाम से जानी जाती थी उसी समय परम आदरणीय श्री बच्चन सिंह जी को सन 1977-1978 में जनसंघ से ग़ाज़ीपुर विधान सभा के लिए टिकट दिया गया था।

हमारे सबसे छोटे चाचा श्री अजय तिवारी जी एवं डॉ श्री दुर्गा प्रसाद सिंह शिव कुमार शास्त्री इंटर कॉलेज में एक साथ अध्ययनरत थे इस बात को मैं हर्ष कहना चाहता हूं कि डॉक्टर साहब के परिवार का सहयोग, स्नेह एवं आशीर्वाद की कृपा हमारी तीन पीढ़ियों को मिला है। आज दशहरे की मौके पर डॉक्टर साहब से मिल कर हमें बहुत खुशी हुई, और साथ में  यही प्रार्थना करता हूं कि परम पिता परमेश्वर आपको यश, कीर्ति, वैभव में अपार वृद्धि प्रदान करे, आपका समस्त जीवन ओजस्विता से पूर्ण रहे आपके ऊपर सदैव ईश्वरीय अनुकम्पा बनी रहे, हम ईश्वर से ऐसी मंगलकामना करते है।


 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें