बुधवार, 3 जून 2020

पूर्वांचल के सबसे बड़े समाजसेवी है आदरणीय प्रवीण तिवारी पेड़ बाबा - लव तिवारी

गंगा की गोदी में पले बढ़े गौ माता के दूध का पान किया।
जिसको दे दिया वचन समझो तन मन धन सब कुछ दान दिया।।

कोरोना एक वैश्विक आपदा इस महामारी में लाखो करोड़ो लोगो को अपने चपेट में ले रखा है। बेरोजगारी, भूख , मजदूरों का शहर से घर की तरफ का पलायन , पैदल चलते रास्ते में बिना कुछ खाये पिये मजदूरों की कई दिन की पैदल यात्रा, कुछ तो सँघर्ष कर सही सलामत घर पहुँच गये और कुछ रास्ते मे भूख और धन के अभाव में दम तोड़ देते है। इनकी स्थिति परिस्थिति से रूबरू होकर सरकारी संस्थाओं, समाजसेवी और अन्य संस्थाओं द्वारा ने इस कठिन दौर में भी सराहनीय कार्यो को अंजाम दिया।

इस महामारी का प्रभाव मनुष्य के साथ अन्य जीव जंतु पर भी पड़ा है। इसी संदर्भ जहा अन्य सामाजिक संस्थाओं की नजर ग़रीब असहाय मजदूर भूख से तड़पते बच्चें की तरफ गया वही इस समाज का एक समुदाय गौ माता मंदिर (गौशाला) की तरफ नही गया। गौ माता मंदिर के इस विशेष परिस्थिति को देखकर मैंने अपने आदरणीय चाचा जी संजय सिंह निवासी ग्राम पोस्ट युवराजपुर ग़ाज़ीपुर पश्चिम तोला से एक दिन आचानक बात की और इस गौ माता मंदिर के लिए दान की बात कही। आदरणीय चाचा जी द्वारा 2500 रुपये की और मेरे भाई कुश तिवारी जी के द्वारा 1100 रुपये की सहयोग राशि गुरु जी को दी गई । भगवान इन दोनों सदस्यो को इसी तरह शक्तिशाली और सामर्थवान बनाये जिससे ये इस तरह के कार्य एवं बिना बोलने वाले जन्तु के जीवन की रक्षा कर सके। इस पोस्ट के साथ में आप सभी को उस संस्था सबका सहयोग लिंक शेयर कर रहा हूँ जिस तरह हम सभी उस पेज पर पोस्ट को देखकर सेवा भाव की इच्छा को अपने मन एवम ह्रदय में प्रकट करते है और शक्ति एवम सामर्थ के अनुसार उसे पूरा करने की कोशिश करते है
जय गौ माता मंदिर
https://www.facebook.com/SabkaaSahyog



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें