बुधवार, 5 दिसंबर 2018

मैं जनम जनम से उसी का हूँ उसे आज तक ये पता नही- चंदन दास

सारे राह कुछ भी कहा नही, कभी उसके घर मैं गया नही
मैं जनम जनम से उसी का हूँ उसे आज तक  ये पता नही
सारे राह.….

ये खुदा की देन अजीब है, है इसी का नाम नसीब है
जिसे तूने चाहा मिल गया जिसे मैंने चाहा मिला नही
सारे राह..…

उसे पाक नजरो से चूमना भी इबादतों में शुमार है
कोई लाख फूल करीब हो कभी मैंने उनको छुआ नही
सारे राह..…

इस शहर में कई साल से मेरे कुछ करीबो अजीज है
उन्हें मेरी कोई खबर नही मुझे उनके का कोई पता नही
सारे.....

मैं जनम...

गायक- चन्दन दास




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें