गुरुवार, 15 अक्टूबर 2015

यहाँ सुख मुझे दो जहाँ का मिला हैं मेरा गाव जाने कहाँ खो गया है- चंदन दास साहब और अनुराधा जी की आवाज़

ये सहेरे तमन्ना अमीरो की दुनिया
ये ख़ुदग़र्ज़ और बेज़मीरो की दुनिया
यहाँ सुख मुझे दो जहाँ का मिला हैं
मेरा गाव जाने कहाँ खो गया है...

वो गाव के बच्चे वो बच्चो की टोली
वो भोली वो मासूम चाहत की बोली
वो गुल्ली वो डंडा वो लड़ना वो जगड़ना
मगर हाथ फिर दोस्ती से पकड़ना
वो मंज़र हर एक याद फिर आ रहा हैं
मेरा गाव जाने कहाँ खो गया है I

वो चोपाल वो आल्हा रुदल के किससे
वो गीतों की गंगा वो सावन के जुले
वो लूट ता हुआ प्यार वो ज़िंदगानी
हैं मेरे लिए भूली बिसरी कहानी
छलकती हैं आँखे ये दिल रो रहा हैं
मेरा गाव जाने कहाँ खो गया है

ये चाँदी ये सोना ये हीरे ये मोती
थी अनमोल इन सब से एक सुखी रोटी
जो मैने गवाए ना कोई गवाए
के घर छोड़ कोई ना परदेश आए
मिलेगा ना अब वो जो पीछे लूटा हैं
मेरा गाव जाने कहाँ खो गया है

सादगी आल्बम ( चंदन दास साहब और अनुराधा जी की आवाज़ )के प्यारे से गीत के साथ शुक्रिया सुधीर सिह जी का जिन्हो के द्वारा हमे गाव की तस्वीर मिलती है और वो पुरानी याद ताज़ा हो जाती है I प्रस्तुति- लव तिवारी